CBSE 12 Result Toppers List 2024: सीबीएसई के बारहवीं कक्षा के बोर्ड रिजल्ट सोमवार को जारी हो गए. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आज रिजल्ट को आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जारी कर दिया है. इसके अलावा परिणामों को उमंग मोबाइल ऐप, डिजीलॉकर और आईवीआरएस सिस्टम पर जारी किया गया. बीते साल सीबीएसई के परिणाम 12 मई को घोषित कर दिए गए थे. इस साल कुल 87.98% स्टूडेंट उत्तीर्ण हुए हैं. परीक्षा में 24,000 से ज्यादा उम्मीदवारों ने 95 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त किए. 1.16 लाख से ज्यादा 90 प्रतिशत से अधिक अंक पाए हैं. सीबीएसई ने 12वीं बोर्ड में समग्र उत्तीर्ण प्रतिशत, लिंग, स्कूल और क्षेत्र द्वारा वर्गीकृत परिणाम सामने रखे हैं.
सीबीएसई 12वीं परिणाम 2024: संस्थान के अनुसार उत्तीर्ण प्रतिशत
जवाहर नवोदय विद्यालय: 98.90%
केंद्रीय विद्यालय: 98.81%
सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल: 91.42%
सरकारी स्कूल: 88.23%
निजी स्कूल: 87.70%
सीबीएसई कक्षा 12 परिणाम में लड़कियों ने बेहतर प्रदर्शन किया
सीबीएसई 12 वीं के रिजल्ट में लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है. लड़कियों ने एक बार फिर लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है. 81.12% लड़के और 91.52% लड़कियां परीक्षा में उत्तीर्ण हुईं. इनमें से 6.40% का अंतर है. पंजीकृत 16.33 लाख छात्रों में से 16.21 लाख स्टूडेंट्स पास हुए. ये बीते वर्ष की तुलना में उत्तीर्ण प्रतिशत से काफी अधिक है.
/newsnation/media/post_attachments/c96f873532d46b8b83e4f815612a532e2697e1be4c2b967716599fb631b062da.jpg)
सीबीएसई ने रीजन वाइस भी रिजल्ट की जानकारी दी है. इसमें त्रिवेंद्रम में पास प्रतिशत सबसे अधिक 99.91% रहा. वहीं प्रयागराज का पास प्रतिशत सबसे कम 78.25% रहा. विजयवाड़ा दूसरे पायदान पर रहा. इसका पास प्रतिशत 99.04% रहा. वहीं टॉपर्स की लिस्ट में सबसे झारखंड ने बाजी मारी. यहां से आदर्श कुमार सिहं ने 98.4 % अंक प्राप्त किए. इर्नाकुलम के श्रीकृष्णा सत्यजीत ने 98.4% प्रतिशत पाकर दूसरा स्थान पाया. इस तरह सीबीएसई ने 14 टॉपर्स की लिस्ट जारी की है. कोई भी अधिकारिक लिस्ट वेबसाइट पर देख सकता है.
/newsnation/media/post_attachments/92976b9bc41e33d42179104dd2b84d95666b85b5a7a636210fde1630ebd39141.jpg)
39 लाख छात्र परीक्षा में बैठे
इस साल सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में करीब 39 लाख छात्रों ने भाग लिया. कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 13 मार्च तक आयोजित हुई थीं. वहीं कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से आरंभ हुई. ये 2 अप्रैल, 2024 को खत्म हुई. अब छात्र साइट पर जाकर परिणामों की डिटेलिंग ले सकते हैं. इसके लिए छात्रों को अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. अपने रिजल्ट को देखने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर, जन्म तिथि और अन्य जरूरी जानकारी को देना होगा.
Source : News Nation Bureau