Advertisment

Bsmeb Fauquania Maulvi Result 2019: 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी, ऐसे चेक करें

Bsmeb Fauquania Maulvi Result 2019: बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड ने मंगलवार को फोकानिया (10वीं) और मौलवी (12वीं) का Result जारी कर दिया.

author-image
Drigraj Madheshia
New Update
Bsmeb Fauquania Maulvi Result 2019: 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी, ऐसे चेक करें
Advertisment

Bsmeb Fauquania Maulvi Result 2019: बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड ने मंगलवार को फोकानिया (10वीं) और मौलवी (12वीं) का Result जारी कर दिया. इसमें 74514 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. इसमें 56180 परीक्षार्थी पास हुए. वहीं मौलवी में 29827 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. इसमें 24836 परीक्षार्थी पास हुए. परीक्षार्थी रिजल्ट www.bsmed.org पर देख सकते हैं. फोकनिया ने प्रथम श्रेणी ने 764, द्वितीय श्रेणी ने 34088, तृतीय श्रेणी में 21328 छात्र पास हुए. मौलवी में प्रथम श्रेणी 591, दूसरे श्रेणी में 16851, तृतीय श्रेणी में 73894 पास हुए. यहां देखें रिजल्‍ट..

फोकानिया (मैट्रिक) में पहले पांच स्थानों पर लड़कियों का कब्जा है. पूर्णिया की शगुफ्ता परवीन ने 680 अंक हासिल कर टॉप किया है. दूसरे स्थान पर सिवान की समी अख्तर (674), तीसरे स्थान पर समस्तीपुर की अफसाना खातून (671) रहीं.

Bsmeb Fauquania Maulvi Result 2019: ऐसे करें डाउनलोड

  • सबसे पहले छात्र बिहार मदरसा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट bsmeb.org पर जाएं.
  • वेबसाइट पर रिजल्ट का लिंक दिखेगा. उस पर क्लिक करें.
  • अब एक नया पेज खुलेगा.
  • अपना रोल नंबर रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ इंटर कर सबमिट करें.
  • बिहार मदरसा बोर्ड फोकानिया 10वीं और मौलवी 12वीं रिजल्ट आपके सामने होगा.
  • भविष्य की जरूरतों के लिए डाउनलोड करके प्रिंटआउट निकाल लें.

Source : न्‍यूज स्‍टेट ब्‍यूरो

BSMEb Results Bihar
Advertisment
Advertisment
Advertisment