logo-image

Board Exam: कोरोना के चलते स्थगित परीक्षाओं की नई डेटशीट जारी, देखें पूरा शेड्यूल

कुछ संबंधित विभागों द्वारा स्थगित की गई परीक्षा की नई तारीखें भी जारी की जाने लगी हैं.

Updated on: 21 Mar 2020, 03:10 PM

नई दिल्ली:

कोरोना वायरस (Corona Virus) के कहर के चलते पिछले कुछ दिनों में कई परीक्षाएं स्थगित की गई हैं. इनमें स्कूल स्तर की परीक्षाओं से लेकर, बोर्ड परीक्षाएं (Board Exam) और राज्य व राष्ट्रीय स्तर की भर्ती परीक्षाएं भी शामिल हैं. कुछ संबंधित विभागों द्वारा स्थगित की गई परीक्षा की नई तारीखें भी जारी की जाने लगी हैं. हालांकि, अभी पंजाब में स्थगित की गईं बोर्ड परीक्षाओं का नया शेड्यूल जारी किया गया है. पंजाब बोर्ड ने कक्षा 5वीं से लेकर 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के लिए नई तारीखों की घोषणा कर दी है. ये परीक्षाएं पहले 20 मार्च 2020 से लेकर 31 मार्च 2020 के बीच होनी थीं. लेकिन कोरोना के चलते आयोजित नहीं हो सकी.

यह भी पढ़ें- सोनिया गांधी से दिल्ली में मुलाकात करेंगे कमलनाथ, कांग्रेस के बागी विधायक मिलेंगे सिंधिया से 

10वीं की बोर्ड परीक्षा 3 अप्रैल से शुरू

नए शिड्युल के तहत अब परीक्षाएं 1 अप्रैल 2020 से दोबारा शुरू हो जाएंगी. 5वीं कक्षा की परीक्षाएं 1 से 3 अप्रैल 2020 तक चलेंगी. जबकि कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा 3 अप्रैल 2020 से शुरू होगी और 23 अप्रैल 2020 तक चलेगी. इसके अलावा पंजाब बोर्ड द्वारा 12वीं कक्षा की परीक्षाओं का आयोजन भी 3 अप्रैल 2020 से शुरू किया जाएगा, जिसका संचालन 18 अप्रैल 2020 तक होगा. विस्तृत जानकारी के लिए पंजाब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट का विजिट करें. वहां आपको पूरी जानकारी मिलेगी.