logo-image

UP के छात्रों के लिए बड़ी खबर, दूरदर्शन पर कल से चलेंगी 10वीं और 12वीं की कक्षाएं

जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि दूरदर्शन के स्वयंप्रभा चैनल पर सुबह 10 से 12 बजे तक कक्षाओं का प्रसारण होगा.

Updated on: 29 Apr 2020, 04:44 PM

नई दिल्ली:

Coronavirus (Covid-19) : लॉकडाउन के चलते सभी स्कूल-कॉलेज बंद है. जिसके चलते छात्र-छात्राओं की पढ़ाई (Online Study) में काफी दिक्कत हो रही है. बच्चों की पढ़ाई में बाधा ना पड़े इसलिए यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए कल यानि 30 अप्रैल से दूरदर्शन (Doordarshn) पर कक्षाओं का संचालन किया जाएगा. जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि दूरदर्शन के स्वयंप्रभा चैनल पर सुबह 10 से 12 बजे तक कक्षाओं का प्रसारण होगा. सुबह 30-30 मिनट की दो क्लास हाईस्कूल और 30-30 मिनट की दो क्लास इंटर की चलेंगी. शाम को यही क्लास रिपीट होंगी.

यह भी पढ़ें- लॉकडाउन के बाद बचे हुए विषयों की परीक्षा होगी आयोजित: CBSE

एकेटीयू) के स्टूडियो में इनकी रिकॉर्डिंग की जा रही

डीआईओएस ने बताया कि लॉकडाउन के कारण स्कूल की पढ़ाई प्रभावित न हो, इसके लिए शासन के निर्देशों पर यह पहल की गई है. डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) के स्टूडियो में इनकी रिकॉर्डिंग की जा रही है. वहीं दूसरी तरफ पहली से आठवीं क्लास के बच्चों का कोई एग्जाम नहीं होगा. उन्हें सीधे अगले क्लास में प्रमोट कर दिया जाएगा. 9वीं और 11वीं के छात्र-छात्राओं को स्कूल द्वारा किए गए एग्जाम और अन्य प्रैक्टिकल असाइनमेंट (Practical assignment) आदि के आधार पर आगे प्रमोट किया जाएगा. दसवीं तक के किसी भी छात्र-छात्रा (Students) का एग्जाम अखिल भारतीय स्तर पर नहीं होगा. सिर्फ दिल्ली दंगा के प्रभावित क्षेत्रों के दसवीं के बच्चों के 6 विषय के एग्जाम होंगे. 19 और 31 मार्च के बीच होने वाले 12वीं के 12 एग्जाम को आगे भी कंडक्ट करवाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें- पहली से आठवीं के बच्चों का नहीं होगा कोई एग्जाम, 9वीं, 11वीं के स्टूडेंट्स असाइनमेंट के आधार पर होगा प्रमोट

बचे हुए विषयों की होगी परीक्षा

बचे हुए बोर्ड परीक्षा को लेकर सीबीएसई (CBSE) ने सर्कुलर जारी किया है. सर्कुलर सीबीएसई के वेबसाइट पर उपलब्ध है. सीबीएसई 1 अप्रैल 2020 का सरकुलेशन कहता है कि परीक्षा और इवोल्यूशन का निर्णय लॉकडाउन (Lockdown) खत्म होने के बाद लिया जाएगा. सर्कुलर में यह भी कहा गया है कि दिल्ली के नॉर्थ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट के 10वीं की परीक्षा, जो टल गई थी, उन बच्चों की परीक्षा लेने का प्रयास किया जाएगा. सीबीएसई की 12वीं की बचे हुए विषयों की परीक्षाओं को भी कराने का प्रयास किया जाएगा. सभी बचे और टली हुई परीक्षाएं लॉकडाउन खत्म होने के बाद आयोजित की जाएगी. बता दें कि 12वीं के कुछ विषयों की परीक्षा होने को थी, लेकिन लॉकडाउन के चलते रह गई. साथ ही उत्तर पूर्वी दिल्ली में हिंसा के चलते परीक्षा स्थगित कर दी गई थी. लॉकडाउन के बाद सभी परीक्षाओं की आयोजित की जाएगी.