logo-image

Andhra Pradesh SSC Time Table 2020: SSC बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी, 23 मार्च से परीक्षाएं शुरू

प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का समय दिया जाएगा. परीक्षाएं 12.15 पर समाप्त होंगी. बोर्ड परीक्षा के लिए अब सिर्फ दो महीने ही बचे हैं.

Updated on: 23 Jan 2020, 06:01 PM

हैदराबाद:

AP SSC 2020 Datesheet: बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (BSE) आंध्र प्रदेश ने SSC बोर्ड परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है. बोर्ड की परीक्षाएं 23 मार्च से शुरू होंगी. वहीं इसबार सरकार ने आंध्र प्रदेश बोर्ड की परीक्षाओं में बदलाव करके प्रश्नों को वैचारिक और योग्यता आधारित बनाया है. परीक्षा सुबह 9.30 बजे से शुरू होगी. प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का समय दिया जाएगा. परीक्षाएं 12.15 पर समाप्त होंगी. बोर्ड परीक्षा के लिए अब सिर्फ दो महीने ही बचे हैं. बोर्ड ने परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दिया है.

यह भी पढ़ें- Maharashtra Board 12th Admit Card 2020: महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं के एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

2019 के आंध्र प्रदेश बोर्ड हाईस्कूल 10th or SSC, इंटरमीडिएट 12th के रिजल्ट्स सबसे पहले News State ने ही दिखाए थे. इस बार भी newsnationtv.com की 2020 आंध्र प्रदेश बोर्ड रिजल्ट दिखाने की पूरी तैयारी है. छात्रों से अनुरोध है कि इस पेज को बुकमार्क कर लें. आप अपना AP Board 10th का रिजल्ट इसी पेज पर चेक कर पाएंगे.


23 मार्च – पहली लैंग्वेज पेपर-1 (First language paper I) (composite and group A)

24 मार्च – पहली लैंग्वेज पेपर-2 (First language paper II) (group A and composite)

26 मार्च – दूसरी लैंग्वेज (Second language)

27 मार्च – English paper I

28 मार्च – English paper – II

30 मार्च – Mathematics paper – I

31 मार्च – Mathematics paper -II

1 अप्रैल – General Science Paper – I

3 अप्रैल – General Science paper-II

4 अप्रैल – Social studies paper-I

6 अप्रैल – Social studies paper-II

7 अप्रैल – OSSC Main language paper-II

8 अप्रैल – SSC Vocation courses (theory) For the vocational courses exam, the time will be 9:30 am to 11:30 am