Admit Card: CBSE ने जारी किए 10वीं बोर्ड परीक्षा के एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड

स्कूल एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर स्टूडेंट्स को देंगे. स्कूलों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए यूजर आईडी, पासवर्ड और सिक्योरिटी पिन सबमिट कर लॉग इन करना होगा.

स्कूल एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर स्टूडेंट्स को देंगे. स्कूलों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए यूजर आईडी, पासवर्ड और सिक्योरिटी पिन सबमिट कर लॉग इन करना होगा.

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
प्रतीकात्मक फोटो

प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

CBSE ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के एडमिट कार्ड (CBSE 10th, 12th Admit Card 2020) जारी कर दिया है. बोर्ड ने अपने आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर एडमिट कार्ड जारी किया है. स्टूडेंट्स एडमिट कार्ड को डाउनलोड नहीं कर सकते हैं. स्टूडेंट्स को प्रवेश पत्र डाउनलोड करने का अधिकार नहीं है. एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने का अधिकार सिर्फ स्कूलों के पास है.

यह भी पढ़ें- पुलवामा में सीआरपीएफ कैंप पर आतंकी हमला, फेंके गए ग्रेनेड

Advertisment

स्कूल एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर स्टूडेंट्स को देंगे. स्कूलों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए यूजर आईडी, पासवर्ड और सिक्योरिटी पिन सबमिट कर लॉग इन करना होगा. एडमिट कार्ड लेते वक्त स्टूडेंट्स और अभिभावक ध्यान रखें कि उस पर प्रिंसिपल के साइन हों. अगर एडमिट कार्ड पर प्रिंसिपल के साइन नहीं हैं तो यह मान्य नहीं होगा. परीक्षार्थी एडमिट कार्ड के साथ ही एग्जाम हॉल में जाएं, अन्यथा प्रवेश नहीं दिया जाएगा. 

CBSE Admit Card 2020 को डाउनलोड करने के तरीके

- नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
- CBSE 10th, 12th Admit Card 2020
- अब यूजर आईडी, पासवर्ड और सिक्योरिटी पिन सबमिट कर लॉग इन करें.
- एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएंगे.
- अब इन्हें डाउनलोड कर लें.
- बता दें कि एडमिट कार्ड को सिर्फ स्कूल ही डाउनलोड कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें- अमित शाह ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा- BJP लोकतांत्रिक तरीके से अध्यक्ष चुनती है

CBSE 10वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 20 मार्च तक आयोजित की जाएंगी. वहीं, 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 30 मार्च तक आयोजित की जाएंगी. बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए सुबह 10:30 से 1: 30 बजे तक परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा. इससे पहले 10 बजे से 10:15 के बीच उत्तर पुस्तिकाओं का वितरण किया जाएगा. ध्यान रहे कि परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में 10 बजे से पहले पहुंचना होगा.

Source : News Nation Bureau

Admit card CBSE 10th 12th Board Exama CBSE Admit Card 2020
Advertisment