/newsnation/media/post_attachments/images/2022/04/13/highschool-85.jpg)
results will be announced soon( Photo Credit : file photo)
यूपी बोर्ड में करीब सवा चार लाख परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी है. इसके पीछे कारणों का पता लगाया जा रहा है. इस संबंध में सभी परीक्षा केंद्रों को सीसीटीवी रिकॉर्डिंग के बैकअप को भी सुरक्षित रखने का आदेश दिया गया है. जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ अमरकांत सिंह के अनुसार रिकार्डिंग परिणाम जारी होने तक रखनी होगी. गौरतलब है कि मंगलवार को यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा खत्म हो गई. आखिरी दिन प्रथम पाली में माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी और संयुक्त शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) की टीम ने राजधानी लखनऊ के केंद्रो का औचक निरीक्षण किया. मंत्री ने बताया कि परीक्षा सुव्यवस्थित एवं निर्धारित मापदंडों के अनुरूप चलती पाई गई.
यूपी बोर्ड भी मूल्यांकन कार्य में जुट गई है. परिणाम घोषित होने पर छात्रों को अपना रिजल्ट upmsp.edu.in या upresults.nic.in पर जांचना होगा. इस वर्ष करीब 52 लाख विद्यार्थियों ने यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. इमें 27,81,654 परीक्षार्थी 10वीं के और 24,1,035 छात्र-छात्राएं 12वीं के थे.
यूपी बोर्ड ने बीते वर्ष (2021) कोरोना वायरस के चलते 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी गई थीं. परिणाम 31 जुलाई 2021 को जारी किया गया था. इस बार परिणाम मई के अंतिम सप्ताह या जून के पहले सप्ताह तक जारी हो सकता है.
Source : News Nation Bureau