राजस्थान में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा टली, तय की गई नई तारीख

राजस्थान की 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं की तारीखों में (Rajasthan 10th and 12th board exam) बदलाव किया गया है.

राजस्थान की 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं की तारीखों में (Rajasthan 10th and 12th board exam) बदलाव किया गया है.

author-image
Nandini Shukla
एडिट
New Update
rajsthan

राजस्थान में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा टली( Photo Credit : moneycontrol)

कोरोना महामारी के चलते हर जगह जहां सब कुछ ठप पड़ गया था वहीं एक बार फिर कोरोना महामारी से लोग परेशान हो रहे हैं. कहीं न कहीं इसका असर देखने को भी मिल रहा है. इसका असर सबसे ज्यादा बच्चों की शिक्षा पर पड़ा है. राजस्थान की 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं की तारीखों में (Rajasthan 10th and 12th board exam) बदलाव किया गया है. जानकारों के मुताबिक इस संबंध में शिक्षा मंत्री डॉ बीडी कल्ला ने गुरुवार को विधानसभा में ऐलान किया.

Advertisment

यह भी पढ़ें- अब इस दिन से होगी CBSE के बोर्ड टर्म 2 की परीक्षा, ये है तारीख

विधानसभा में जानकारी देते हुए शिक्षा मंत्री कल्ला ने (Education Minister BD Kalla announced ) कहा कि प्रदेश में 10वीं और 12वीं की परीक्षा जो 3 मार्च 2022 से शुरू होनी थी अब कोरोना महामारी के कारण 24 मार्च से शुरू होगी. साथ ही उन्होंने बताया कि बोर्ड की ओर से प्रायोगिक परीक्षाएं नियमित स्टूडेंट के लिए जो 27 जनवरी से शुरू होनी थी अब वो परीक्षाएं 15 से 28 फरवरी के बीच कराई जाएगी.  सेल्फ स्टडी की परीक्षा 21 से 28 फरवरी से आयोजित कराई जाएंगी.

हालही में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के 10वीं और 12वीं के 2nd term के एग्जाम की भी तारीख बदली गई थी. जिसकी नई तारिख 26 अप्रैल तय की गई है. सीबीएसई ने कोरोना महामारी के चलते 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं टर्म 1 और 2 में करने का फैसला किया था. 

यह भी पढ़ें- नए खुल रहे 100 सैनिक स्कूलों में प्रवेश के लिए ई-काउंसलिंग की तैयारी

Source : News Nation Bureau

Rajasthan Board Exams board exam 2022 Rajasthan Board Exams cancellation 10 and 12 board exam cancelled BD KALLA
      
Advertisment