BPSC Judicial Result 2024: बिहार ज्यूडिसियल सर्विस परीक्षा के नतीजे घोषित, इस लिंक करें चेक

रिजल्ट का लिंक एक्टिव कर दिया गया है. रिजल्ट पीडीएफ के तौर पर जारी किया गया है. उम्मीदवार रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं. रिजल्ट के साथ-साथ टॉपरों के नाम भी जारी कर दिए गए हैं.

author-image
Priya Gupta
New Update
bpsc

Photo-social media

BPSC Judicial Result 2024: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 32वीं बिहार ज्यूडिसियल सर्विस परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार बीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. रिजल्ट का लिंक एक्टिव कर दिया गया है. रिजल्ट पीडीएफ के तौर पर जारी किया गया है. उम्मीदवार रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं. रिजल्ट के साथ-साथ टॉपरों के नाम भी जारी कर दिए गए हैं.

Advertisment

32वीं बिहार न्यायिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा का फाइनल परीक्षा में  हर्षिता सिंह ने टॉप किया है. वहीं दूसरे स्थान पर सुक्रिती अग्रवाल हैं. तीसरा नंबर सुप्रिया गुप्ता ने हासिल किया है. इस परीक्षा में महिलाओं ने शानदार प्रदर्शन किया है. टॉप 10 उम्मीदवारों में 9 महिला उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. इस परीक्षा का आयोजन 14 जून 2023 को किया गया था. मेन्स परीक्षा 25 नवंबर से 29 नवंबर तक किया गया था. 

मेन्स परीक्षा में कुल 1489 उम्मीदवार शामिल हुए थे. मेन्स परीक्षा का रिजल्ट 30 अगस्त 2024 को जारी किया गया था. जिसमें कुल 463 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया था. इसके बाद सफल उम्मीदवारों के लिए 20 सितंबर 2024 से 22 सितंबर 2024 तक डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया गया था. 12 नवंबर से 23 नंवबर तक इंटरव्यू लिया गया था. 

BPSC Judicial Result 2024: कैसे चेक करें?

  • ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाना होगा.
  • इसके बाद आपको होमपेज पर दिए गए रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
  • अब रिजल्ट पीडीएफ आपके स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी.
  • अब आप अपने नाम और रोल नंबर को चेक कर सकते हैं. 
  • इसके बाद आप रिजल्ट पीडीएफ फाइल को डाउनलोड कर लीजिए.

टॉपर्स लिस्ट

1. हर्षिता सिंह

2. सुक्रिती अग्रवाल

3. सुप्रिया गुप्ता

4. शाम्भवी संस्कृतायन

5. शिल्पा रानी

6. शिवानी श्रीवास्तव

7. सुरेन्द्र कुमार

8. बबली रानी

ये भी पढ़ें-बिहार न्यायिक सेवा परीक्षा में चंदौली की हर्षिता सिंह ने किया टॉप, पढ़ने का तरीका रहा काफी यूनिक

ये भी पढ़ें-NTPC Recruitment 2024: एनटीपीसी में निकली ऑफिसर के पदों पर वैकेंसी, इतनी मिलेगी सैलरी, पढ़ें डिटेल्स

BPSC 67th Exam BPSC 68th bpsc exam
      
Advertisment