Medha Diwas : इस खास दिन पर बिहार बोर्ड के मैट्रिक इंटर के टॉपरों को मिलेगा सम्मान

बिहार बोर्ड की परीक्षा में टॉप करने वाले स्टूडेंट्स बिहार सरकार से सम्मान मिलेगा. कुल 75 मेधावी छात्रों को बोर्ड की ओर से प्रोत्साहन और सम्मान मिलेगा. तीनों स्ट्रीम के टॉपरों को मिलेगा ये सम्मान.

बिहार बोर्ड की परीक्षा में टॉप करने वाले स्टूडेंट्स बिहार सरकार से सम्मान मिलेगा. कुल 75 मेधावी छात्रों को बोर्ड की ओर से प्रोत्साहन और सम्मान मिलेगा. तीनों स्ट्रीम के टॉपरों को मिलेगा ये सम्मान.

author-image
Priya Gupta
New Update
Bihar Board 2024

Photo-social media

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती को 5 दिसंबर, मंगलवार को ‘मेधा दिवस’ के रूप में मनाने जा रही है. इस खास अवसर पर इंटर और मैट्रिक परीक्षा 2024 के टॉपर विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा. कुल 75 मेधावी छात्रों को बोर्ड की ओर से प्रोत्साहन और सम्मान मिलेगा.इस सम्मान समारोह में इंटर की तीनों स्ट्रीम कला, विज्ञान, और वाणिज्य—से टॉप 5 रैंक वाले 24 छात्र और मैट्रिक के टॉप 10 रैंक वाले 51 छात्र शामिल होंगे.  

Advertisment

शिक्षा विभाग और अन्य अधिकारियों का सम्मान 

इंटर और मैट्रिक परीक्षा 2024 के आयोजन में योगदान देने वाले जिलों के जिला पदाधिकारी और जिला शिक्षा पदाधिकारियों को भी सम्मान दिया जाएगा.डॉ. राजेंद्र प्रसाद सामाजिक संस्थान की ओर से बांस घाट स्थित उनके समाधि स्थल पर 765 छात्रों को सम्मानित किया जाएगा. इस मौके पर निबंध और पेंटिंग प्रतियोगिताएं भी आयोजित होंगी. संस्था अध्यक्ष पांडेय अखिलेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पिछले 27 सालों से इस दिवस का आयोजन किया जा रहा है.  

इन छात्रों को मिलेगा सम्मान

इंटर साइंस: शीर्ष 6 रैंक से 9 छात्र.  
इंटर कॉमर्स: शीर्ष 5 रैंक से 8 छात्र.
इंटर आर्ट्स: शीर्ष 5 रैंक से 5 छात्र.
मैट्रिक: टॉप 10 रैंक में 51 छात्र.

प्रोत्साहन राशि और पुरस्कार  

बिहार बोर्ड ने मेधावी छात्रों के लिए विशेष इनामों की घोषणा की है:  
पहला स्थान: इंटर और मैट्रिक के टॉपर को ₹1 लाख, लैपटॉप, किंडल ई-बुक रीडर, प्रशस्ति पत्र, और मेडल मिलेंगे.
दूसरा स्थान: ₹75,000 और उपरोक्त अन्य पुरस्कार दिए जाएंगे.
तीसरा स्थान: ₹50,000 और अन्य पुरस्कार.
चौथे और पांचवें स्थान (केवल इंटर): ₹15,000, लैपटॉप, प्रशस्ति पत्र, और मेडल.
चौथे से दसवें स्थान (केवल मैट्रिक): ₹10,000, लैपटॉप, प्रशस्ति पत्र, और मेडल.

ये भी पढ़ें-Success Story: एक नहीं, दो नहीं, तीन-तीन सरकारी नौकरी निकालने वाली भोगी, कहानी सुन चौंक गए लोग

ये भी पढ़ें-BSF Recruitment: बीएसएफ में स्पोर्ट्स कोटे से हो रही GD कांस्टेबल की भर्ती, 30 दिसंबर तक करें आवेदन

ये भी पढ़ें-Board Exam Date Sheet: इन स्टेट बोर्ड ने जारी कर दी परीक्षा की डेटशीट, जानिए अपने बोर्ड परीक्षा की तारीख

BSEB Exams Bihar Board bseb exam date time BSEB exam start
      
Advertisment