BSEB 10th Result 2025: बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2025 का इंतजार अब खत्म होने वाला है. बीते वर्षों के ट्रेंड को देखते हुए ऐसी संभावना है कि इसके परिणाम शनिवार यानी 29 मार्च, 2025 को जारी हो सकते हैं. हालांकि अभी बीएसईबी की ओर से इस बात की पुष्टि नहीं हुई है. ऐसे में परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे अधिकारिक पोर्टल matricresult2025.com को देखते रहें. आपको बता दें कि बोर्ड ने फरवरी में दसवीं की परीक्षाएं आयोजित की थीं. इसके बाद से बीएसईबी ने 6 मार्च को कक्षा दसवीं की उत्तर कुंजी को जारी किया था. इस पर स्टूडेंट्स को 10 मार्च तक आपत्तियां उठाने का मौका दिया था.
इनते स्टूडेंट्स रिजल्ट का इंतजार
बिहार बोर्ड में इस साल कुल 15,85,868 स्टूडेंट्स ने कक्षा 10वीं की परीक्षा दी थी. इनमें से 8,18,122 छात्राएं थीं और 7,67,746 छात्र थे.
कंपार्टमेंट परीक्षा को लेकर क्या हैं नियम
बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा को पास करने को लेकर कम से कम 33 फीसदी अंक हासिल करने जरूरी हैं. इससे कम अंक पाने वाले को फेल के वर्ग में रखा जाएगा. हालांकि, 1 या 2 विषयों में फेल होने वाले स्टूडेंट्स को घबराने की आवश्यकता नहीं है. इन स्टूडेंट्स को पास होने का एक मौका मिलेगा. ये बिहार बोर्ड मैट्रिक कंपार्टमेंट परीक्षा को देकर पास कर सकते हैं.
कब आया था इंटर का रिजल्ट
बीते कुछ वर्षों की तरह इस बार भी बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट मैट्रिक से पहले जारी किया गया था. बिहार बोर्ड 12वीं के परिणाम 25 मार्च 2025 (मंगलवार) को ऐलान किया गया था.
वेबसाइट के क्रैश होने की आशंका बनी रहती है.
बिहार बोर्ड वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ सकता है. ऐसे मे वेबसाइट के क्रैश होने की आशंका बनी रहती है. बिहार बोर्ड वेबसाइट क्रैश होने के हालात में परेशान होने की आवश्यकता नहीं है. आप बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट डिजिलॉकर, एसएमएस और थर्ड पार्टी वेबसाइट्स पर जांच सकते हैं.