Advertisment

Top Commerce Colleges: देश के टॉप 10 कॉमर्स कॉलेज, यहां देखें रैंक वाइज यूनिवर्सिटी की लिस्ट

बोर्ड रिजल्ट्स के बाद 12वीं के स्टूडेंट्स का ध्यान अब कॉलेज एडमिशन पर है. जो कॉर्मस में एडमिशन लेना चाहते हैं वे कॉमर्स स्ट्रीम के टॉप-10 कॉलेजों की लिस्ट चेक कर सकते हैं.

author-image
Priya Gupta
एडिट
New Update
Top Science Colleges in India

Photo-Social Media

Advertisment

Best Commerce College: बोर्ड रिजल्ट्स के बाद 12वीं के स्टूडेंट्स का ध्यान अब कॉलेज एडमिशन पर है. खासकर जिन छात्रों ने कॉमर्स स्ट्रीम ली है, वे सीए या सीएस बनने का सपना देखते हैं. ऐसे में, एक अच्छा कॉलेज चुनना उनके लिए बेहद महत्वपूर्ण है. देशभर के कई कॉलेजों की रैंकिंग की गई है. इस सर्वे में कॉमर्स स्ट्रीम के टॉप-10 कॉलेजों की लिस्ट जारी की गई है. इस लिस्ट में सबसे टॉप पर श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स, नई दिल्ली का नाम है. यह कॉलेज लंबे समय से कॉमर्स स्ट्रीम में सबसे बेस्ट माना जाता है. इसके अलावा, नई दिल्ली का ही रामजस कॉलेज भी इस लिस्ट में शामिल है, जो कि एक और प्रतिष्ठित संस्थान है.

सबसे सस्ता कॉलेज

इससे पहले, आर्ट्स स्ट्रीम के कम फीस वाले कॉलेजों की लिस्ट भी जारी की थी, जिसमें रानी अन्ना गवर्नमेंट कॉलेज फॉर विमेन, तिरुनेलवेली, तमिलनाडु सबसे सस्ता कॉलेज था. वहां की फीस पूरे कोर्स के लिए सिर्फ 3200 रुपये है, जो कि अन्य कॉलेजों के मुकाबले बेहद कम है.कॉलेजों का मूल्यांकन कई मानदंडों पर किया गया है, जैसे कि इंटेक क्वालिटी, गवर्नेंस, एकेडमिक और रिसर्च क्वालिटी, पर्सनैलिटी डेवलपमेंट, इन्फ्रास्ट्रक्चर और प्लेसमेंट. इस लिस्ट से छात्र एक बेहतर भविष्य के लिए अच्छे कॉलेज का चुनाव कर सकते हैं.

रैंक वाइज कॉलेजो की लिस्ट

Rank 2022 College Name
श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स, नई दिल्ली
2 हिंदू कॉलेज, नई दिल्ली
3 हंसराज कॉलेज, नई दिल्ली
4 लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर विमेन्स, नई दिल्ली
5 किरोड़ीमल कॉलेज, नई दिल्ली
6 लोयोला कॉलेज (स्वात्त), चेन्नै
7 स्कूल ऑफ फाइनेंस एंड अकाउंटेंसी, क्राइस्ट (डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी), बेंगलुरु
8 मद्रास क्रिश्चियन कॉलेज (स्वायत्त), चेन्नै
9 रामजस कॉलेज, नई दिल्ली
10 एसवीकेएम'स नरसी मोंजी कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स (स्वायत्त), मुंबई

ये भी पढ़ें-RRB jobs: रेलवे में निकली जूनियर इंजीनियर की भर्ती, 7951 पदों के लिए इस दिन से आवेदन शुरू

Best Colleges in Bihar career option for commerce students list of best college and universities in india
Advertisment
Advertisment
Advertisment