Modi@75: पीएम मोदी के जन्मदिन पर बाबा रामदेव का स्टूडेंट्स को बड़ा तोहफा, CBSE और स्टेट बोर्ड के टॉपर्स को देंगे नकद पुरस्कार

Modi@75: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस के अवसर पर योगगुरु बाबा रामदेव ने एक विशेष प्रेस कांफ्रेंस के जरिए अहम घोषणाएं कीं. पीएम मोदी के जन्मदिन पर उन्होंने स्टूडेंट्स को खास तोहफा दिया.

Modi@75: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस के अवसर पर योगगुरु बाबा रामदेव ने एक विशेष प्रेस कांफ्रेंस के जरिए अहम घोषणाएं कीं. पीएम मोदी के जन्मदिन पर उन्होंने स्टूडेंट्स को खास तोहफा दिया.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
baba ramdev announcement

Modi@75: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस के अवसर पर योगगुरु बाबा रामदेव ने एक विशेष प्रेस कांफ्रेंस के जरिए अहम घोषणाएं कीं. पीएम मोदी के जन्मदिन पर उन्होंने स्टूडेंट्स को खास तोहफा दिया. बाबा रामदेव की प्रेस वार्ता का केंद्र बिंदु शिक्षा, स्वास्थ्य और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण से जुड़ा रहा.  उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को "हिमालय जैसा व्यक्तित्व" बताते हुए उन्हें भारत के लिए एक वरदान कहा और उनकी दीर्घायु की कामना की. 

बाबा रामदेव का बड़ा ऐलान

Advertisment

बाबा रामदेव ने देशभर के उन मेधावी छात्रों के लिए प्रतिभा पुरस्कार देने की घोषणा की जो CBSE और राज्य बोर्डों से परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं. बाबा रामदेव ने कहा कि सीबीएसई और स्टेट बोर्ड के टॉपर्स को नकद पुरस्कार दिए जाएंगे. इसके तहत...

पुरस्कार राशि 51,000 रुपए, 21,000 रुपए और 11,000 रुपए की श्रेणियों में दी जाएगी.  उन्होंने कहा कि एक विचार ही होता है जो चाय वाले के बेटे को प्रधानमंत्री और मछुआरे के बेटे को राष्ट्रपति बना देता है यही विचार जब बच्चों में आत्मविश्वास भरता है, तो देश का भविष्य बदलता है. 

भारतीय शिक्षा बोर्ड की नई दिशा

बाबा रामदेव ने वर्तमान शिक्षा प्रणाली की आलोचना करते हुए कहा कि मौजूदा शिक्षा बच्चों को केवल गुलाम बना रही है, चाहे वो डिग्रियों की हो, चिकित्सा पद्धति की हो या फिर सोशल मीडिया की. इसी सोच को बदलने के लिए उन्होंने भारतीय शिक्षा बोर्ड की स्थापना का उल्लेख किया, जो बच्चों को आत्मनिर्भर, संस्कारयुक्त और राष्ट्रप्रेमी बनाने की दिशा में कार्य करेगा. 

750 स्थानों पर निशुल्क मेडिकल कैंप

योग और आयुर्वेद के माध्यम से स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने की दिशा में बाबा रामदेव ने 750 स्थानों पर फ्री मेडिकल कैंप आयोजित करने की योजना का खुलासा किया. इन कैंपों में क्रॉनिक डिजीज, फैटी लिवर और लीवर सिरोसिस जैसी बीमारियों के लिए निशुल्क औषधि वितरण और इलाज किया जाएगा. उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि देश को मेडिकल और ड्रग माफिया से बचाने के लिए जनता को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होना जरूरी है. 

भारत की वैश्विक भूमिका पर दृष्टिकोण

बाबा रामदेव ने विश्व पटल पर भारत की भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा कि एक नया वर्ल्ड ऑर्डर बन रहा है और भारत को उसकी अगुवाई करनी चाहिए. उन्होंने भारत की अर्थव्यवस्था को 35 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचाने की बात की, ताकि अमेरिका जैसी अर्थव्यवस्थाओं को पीछे छोड़ा जा सके. 

उन्होंने कहा कि भारत के साथ इतिहास में 100 ट्रिलियन डॉलर से अधिक की लूट हुई है, जिसे अब आत्मनिर्भरता और आर्थिक विकास के जरिए वापस लाना होगा. 

यह भी पढ़ें - योग गुरु बाबा रामदेव के इस एक उपाय से खत्म हो जाएंगी कब्ज, कोलेस्ट्रोल और मोटापे की समस्या

baba ramdev tips Baba Ramdev Ayurveda BABA RAMDEV Patanjali
Advertisment