Apprentice Bharti: इंडियन नेवी नें 10वीं पास के लिए वैकेंसी, इतनी मिलेगी सैलरी, पढ़ें डिटेल्स

Apprentice Bharti: नेवल डॉकयार्ड विशाखापत्तनम ने अपरेंटिस पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. इसके लिए आवेदन मांगे गए हैं. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को www.joinindiannavy.gov.in पर जाना होगा.

author-image
Priya Gupta
New Update
Apprentice Bharti

photo-social media

Apprentice Bharti:  नेवल डॉकयार्ड विशाखापत्तनम ने अपरेंटिस पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. इसके लिए आवेदन मांगे गए हैं. जो इस भर्ती के लिए खुद को योग्य समझते हैं वे अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन करने की प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है, आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को www.joinindiannavy.gov.in पर जाना होगा. इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 2 जनवरी, 2025 है. इस भर्ती अभियान के तहत कुल 275 पदों को भरा जाएगा. 

Advertisment

 Indian Navy Val Dockyard Visakhapatnam jobs Notification 

इन पदों पर क्या होनी चाहिए योग्यता

इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 10वीं पास के साथ 50 प्रतिशत नंबर होना चाहिए. आईटीआई प्रमाण पत्र भी मांगी गई है.  इसके अलावा कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय (MSDE) कार्यालय के अनुसार अप्रेंटिस ट्रेनिंग (Apprenticeship Training) के लिए कोई ऊपरी आयु सीमा नहीं है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन देखें. 

इस पद पर सलेक्शन के लिए लिखित परीक्षा देनी होगी. एग्जाम की डेट भी घोषित कर दी गई है. लिखित परीक्षा का आयोजन 28 फरवरी, 2025 है. लिखित परीक्षा के नतीजे 4 मार्च को जारी किए जाएंगे. ट्रेनिंग की शुरुआत 2 मई, 2025 से होगी. 

स्टाईपेंड कितना दिया जाएगा

एक वर्षीय आईटीआई सर्टिफिकेट वाले उम्मीदवारों को हर महीने 7,700 रुपये का स्टाईपेंड दिया जाएगा. दो वर्षीय आईटीआई सर्टिफिकेट वाले उम्मीदवारों को हर महीने 8,050 रुपये का स्टाईपेंड मिलेगा. ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है.

ये भी पढ़ें-30 नवंबर को बिहार के इस जिले में लगने जा रहा है रोजगार मेला, 12वीं पास बायोडाटा लेकर पहुंच जाएं

ये भी पढ़ें-NTPC Recruitment 2024: एनटीपीसी में निकली ऑफिसर के पदों पर वैकेंसी, इतनी मिलेगी सैलरी, पढ़ें डिटेल्स

ये भी पढ़ें-केरल में स्कूल से लेकर रिश्तेदारों तक सुरक्षित नहीं है बच्चे, यौन शोषण के मामले में चौंका देने वाला सुलासा

Indian Navy Bharti Indian Navy indian navy job Indian Navy Jobs Indian Navy Day
      
Advertisment