एडिटर्स गिल्ड ने पत्रकार शिव अरूर के खिलाफ आपराधिक शिकायत की धमकी पर जताई चिंता

एडिटर्स गिल्ड ने पत्रकार शिव अरूर के खिलाफ आपराधिक शिकायत की धमकी पर जताई चिंता

एडिटर्स गिल्ड ने पत्रकार शिव अरूर के खिलाफ आपराधिक शिकायत की धमकी पर जताई चिंता

author-image
IANS
New Update
एडिटर्स गिल्ड ने पत्रकार शिव अरूर के खिलाफ आपराधिक शिकायत की धमकी पर जताई चिंता

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 24 अगस्त (आईएएनएस)। एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता पवन खेड़ा द्वारा एनडीटीवी के मैनेजिंग एडिटर शिव अरूर के खिलाफ उनके लोकप्रिय शो इंडिया मैटर्स के 19 अगस्त के एपिसोड को लेकर आपराधिक शिकायत की धमकी दिए जाने पर गंभीर चिंता व्यक्त की है।

Advertisment

गिल्ड ने इस मामले को प्रेस की स्वतंत्रता पर हमला बताते हुए पत्रकारों के खिलाफ आपराधिक कानूनों के दुरुपयोग की बढ़ती प्रवृत्ति की निंदा की है।

गिल्ड ने अपने बयान में कहा, एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया एनडीटीवी के पत्रकार शिव अरूर के खिलाफ आपराधिक शिकायत दर्ज करने के इरादे से कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता के बयान पर चिंता व्यक्त करता है।

बयान में आगे कहा गया, प्रसारण की विषय-वस्तु पर कोई टिप्पणी किए बिना गिल्ड मीडियाकर्मियों के पेशेवर काम के बदले में उन पर आपराधिक आरोप लगाने की बढ़ती प्रवृत्ति से परेशान है।

संगठन ने सभी राजनीतिक दलों से आग्रह किया कि वे ऐसी कार्रवाइयों से बचें और शिकायतों के समाधान के लिए वैकल्पिक रास्तों का उपयोग करें।

पत्रकारों के संगठन ने एक बयान में कहा, आपराधिक कानूनों का इस्तेमाल पत्रकारों के उत्पीड़न के साधन के रूप में नहीं किया जाना चाहिए। सभी राजनीतिक दलों से ऐसे उपायों से बचने का आग्रह किया जाता है। पत्रकारिता को अपराधीकरण किए बिना शिकायतों को आगे बढ़ाने के लिए नागरिक कानून के तहत उपायों सहित कई रास्ते मौजूद हैं। एडिटर्स गिल्ड प्रेस की स्वतंत्रता की रक्षा और संपादकीय नेतृत्व के उच्च मानकों को बढ़ावा देने के अपने दोहरे उद्देश्यों के लिए प्रतिबद्ध है। साथ ही, यह पत्रकारों को उनकी रिपोर्टिंग में निष्पक्षता और संतुलन के सिद्धांतों का पालन करने की उनकी जिम्मेदारी की याद दिलाता है।

विवाद की शुरुआत 19 अगस्त को इंडिया मैटर्स के एक एपिसोड से हुई, जिसमें शिव अरूर ने चुनावी विश्लेषक संजय कुमार द्वारा महाराष्ट्र के नागपुर और नासिक जिलों के दो विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता संख्या के बारे में गलत दावों पर चर्चा की थी। संजय कुमार ने बाद में इन दावों के लिए माफी मांगी थी।

कांग्रेस ने इस मुद्दे को कथित मतदान धोखाधड़ी से जोड़ा, जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस पर संजय कुमार के गलत आंकड़ों का इस्तेमाल कर चुनावी प्रक्रिया के बारे में गलत जानकारी फैलाने का आरोप लगाया।

22 अगस्त को कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने शिव अरूर पर कांग्रेस और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को बदनाम करने का दुर्भावनापूर्ण प्रयास करने का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा था कि एक आपराधिक शिकायत दर्ज की गई है और पार्टी के वकील कानून की पूरी सीमा तक हर संभव प्रयास करेंगे।

--आईएएनएस

एकेएस/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment