हैदराबाद: अधिकारियों ने धोखे से बेची सरकारी जमीन, ईडी ने 4.80 करोड़ की संपत्ति कुर्क की

हैदराबाद: अधिकारियों ने धोखे से बेची सरकारी जमीन, ईडी ने 4.80 करोड़ की संपत्ति कुर्क की

हैदराबाद: अधिकारियों ने धोखे से बेची सरकारी जमीन, ईडी ने 4.80 करोड़ की संपत्ति कुर्क की

author-image
IANS
New Update
ED

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

हैदराबाद, 1 सितंबर (आईएएनएस)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के हैदराबाद जोनल कार्यालय ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए), 2002 के तहत मोहम्मद मुनव्वर खान और उनकी पत्नी फैका ताहा खान की करीब 4.80 करोड़ रुपये की अचल संपत्तियों को अस्थायी रूप से कुर्क कर लिया है।

Advertisment

ये संपत्तियां बंजारा हिल्स, टोलीचौकी और शमशाबाद में स्थित हैं और इनका संबंध श्रीमती खादर उनिसा व अन्य के खिलाफ चल रहे धन शोधन मामले से है।

यह कार्रवाई महेश्वरम पुलिस स्टेशन में दर्ज एफआईआर के आधार पर की गई, जिसमें निजी व्यक्तियों और सरकारी अधिकारियों पर सरकारी जमीन की अवैध बिक्री का आरोप है। इसमें दस्तावेजों की जालसाजी और राजस्व रिकॉर्ड में हेरफेर शामिल है। ईडी की जांच में सामने आया कि नगराम गांव, महेश्वरम मंडल की सर्वे नंबर 181 वाली सरकारी जमीन/भूदान भूमि पर श्रीमती खादर उनिसा और उनके बेटे मोहम्मद मुनव्वर खान ने पैतृक संपत्ति का दावा किया।

उन्होंने राजस्व अभिलेखों में धोखाधड़ी कर बदलाव किए और इस जमीन को कई बिचौलियों के साथ मिलकर अलग-अलग पार्टियों को बेच दिया।

ईडी ने पाया कि बिचौलियों ने कुछ सरकारी अधिकारियों की मदद से दस्तावेजों में हेरफेर किया और राजस्व रिकॉर्ड को गलत तरीके से बदला। इससे यह जमीन निषिद्ध सूची से हटाई गई और बाद में निजी लोगों को बेच दी गई। इस अवैध कारोबार से श्रीमती खादर उनिसा और मोहम्मद मुनव्वर खान ने करीब 6.45 करोड़ रुपये की अवैध कमाई की, जिसे अपराध की आय माना गया है। मोहम्मद मुनव्वर खान ने इस पैसे का इस्तेमाल पत्नी फैका ताहा खान के नाम पर संपत्तियां खरीदने में किया।

ईडी ने बताया कि यह मामला गंभीर है और जांच अभी जारी है। पुलिस और ईडी मिलकर इस रैकेट के अन्य लोगों तक पहुंचने की कोशिश कर रही हैं।

--आईएएनएस

एसएचके/केआर

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment