ईडी की निष्पक्षता पर विश्वास नहीं : टीएस सिंहदेव

ईडी की निष्पक्षता पर विश्वास नहीं : टीएस सिंहदेव

ईडी की निष्पक्षता पर विश्वास नहीं : टीएस सिंहदेव

author-image
IANS
New Update
ईडी की निष्पक्षता पर विश्वास नहीं : टीएस सिंहदेव

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

भोपाल, 18 जुलाई (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और छत्तीसगढ़ के पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मेरा ईडी से विश्वास उठ चुका है।

Advertisment

बता दें कि छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को शुक्रवार को ईडी ने गिरफ्तार किया। टीएस सिंहदेव ने इस गिरफ्तारी का विरोध किया है।

आईएएनएस से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मेरा विश्वास ईडी की निष्पक्षता से उठ चुका है। ईडी के पास कुछ ऐसे अधिकार प्राप्त हैं कि वह किसी को भी हिरासत में ले सकते हैं। अनेक प्रकरणों में यह कहकर लोगों को हिरासत में लिया जाता है कि उनके पास पर्याप्त सबूत हैं। बाद में जब मामला कोर्ट के सामने आता है तो ईडी कमजोर पड़ जाती है। ईडी के पास वह साक्ष्य नहीं होते, जिनके आधार पर वो कार्रवाई का दावा करती है। इसी प्रकार की कार्रवाई भूपेश बघेल के बेटे के साथ भी हुई है।

टीएस सिंहदेव ने कहा ईडी, जिसे भी हिरासत में लेती है, बाद में वह छूट जाते हैं। सत्ता दल के लोगों पर पहले से चल रही कार्रवाई रुक जा रही है। आखिर ऐसा कब तक चलेगा। संस्थाएं केंद्र सरकार के दबाव में काम कर रही हैं।

उन्होंने कहा कि, छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र के आखिरी दिन यह कार्रवाई करना कहीं न कहीं कांग्रेस जिन मुद्दों को उठाना चाहती थी, उसे प्रभावित करने की कोशिश है। कांग्रेस की तरफ से विधान सभा में रायगढ़ जिले के तमनार में कोयला खदान का जिस तरह आवंटन हुआ, बिना ग्राम सभा की अनुमति के आनन-फानन में एक रात में 200-300 पेड़ों को काट दिया गया, इन सभी मुद्दों को उठाने वाली थी। इसको प्रभावित करने के लिए ईडी की कार्रवाई हुई है।

आम आदमी पार्टी ने इंडिया गठबंधन से अलग होने का फैसला किया है। इसका जवाब देते हुए टीएस सिंहदेव ने कहा कि उनका तालमेल नहीं हो पा रहा था। हमने देखा कि पंजाब में विधानसभा और लोकसभा चुनाव वह अलग लड़े। हरियाणा और दिल्ली के चुनाव में भी कांग्रेस-आप का तालमेल नहीं हो पाया। आम आदमी पार्टी देश हित के मुद्दों पर और टीम को एक साथ लेकर चलने की जब बात आती है, तो पीछे हट जाती है।

--आईएएनएस

पीएके/जीकेटी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment