logo-image

विजय माल्या के 100 करोड़ के फार्महाउस को ईडी ने किया जब्त, कर्ज लेकर फरार हैं शराब कारोबारी

माल्या की कंपनी किंगफिशर एयरलाइंस पर 8,191 करोड़ रुपये का कर्ज बकाया है। यह कर्ज भारतीय स्टेट बैंक की अगुवाई वाले 13 बैंकों के समूह ने दिया था।

Updated on: 18 May 2017, 11:18 PM

नई दिल्ली:

बैंकों से करीब 9000 करोड़ रुपये का कर्ज लेकर फरार हुए शराब कारोबारी विजय माल्या को गुरुवार को एक और झटका लगा।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उनके महाराष्ट्र के 100 करोड़ रुपये के मांडवा फार्महाउस को अपने कब्जे में ले लिया। ईडी के एक अधिकारी ने कहा कि रायगढ़ जिले के मांडवा में 17 एकड़ के फार्महाउस को ईडी ने 22 फरवरी को धनशोधन रोकथाम अधिनियम के तहत कुर्क कर लिया।

अधिकारी ने कहा, 'फार्महाउस को खाली करने के लिए 25 अप्रैल को एक बेदखली नोटिस 25 करोड़ रुपये के रजिस्ट्री मूल्य के साथ जारी की गई थी। इस संपत्ति का मौजूदा बाजार मूल्य अनुमानित तौर पर 100 करोड़ रुपये है।'

यह भी पढ़ें: रणवीर सिंह का सामने आया हैरतअंगेज लुक, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

माल्या की कंपनी किंगफिशर एयरलाइंस पर 8,191 करोड़ रुपये का कर्ज बकाया है। यह कर्ज भारतीय स्टेट बैंक की अगुवाई वाले 13 बैंकों के समूह ने दिया था। इसकी वसूली का दबाव पड़ने पर माल्या मार्च 2016 में लंदन भाग गए। उन्हें बीते महीने लंदन में गिरफ्तार किया गया था, लेकिन बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया।

यह भी पढ़ें: IPL 2017: ना गंभीर और ना कोहली, इस क्रिकेटर की दीवानी है केकेआर की सह मालकिन जूही चावला