logo-image

बैंकों की SC से अपील, माल्या को 4 करोड़ डॉलर के साथ भारत बुलाएं

किंगफिशर एयरलाइंस मामले में बैंकों के समूह ने सुप्रीम कोर्ट से विजय माल्या को को डियाजियो डील से मिले 4 करोड़ डॉलर की रकम के साथ भारत आने का आदेश देने के लिए कहा है। बैंकों ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट एक हफ्ते के भीतर माल्या को भारत आने का आदेश दे।

Updated on: 03 Mar 2017, 11:37 PM

highlights

  • बैंकों ने सुप्रीम कोर्ट से विजय माल्या को 4 करोड़ डॉलर की रकम के साथ भारत आने का आदेश देने के लिए कहा है
  • बैंकों ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट एक हफ्ते के भीतर माल्या को भारत आने का आदेश दे, डियाजियो डील से मिली है रकम

New Delhi:

किंगफिशर एयरलाइंस मामले में बैंकों के समूह ने सुप्रीम कोर्ट से विजय माल्या को को डियाजियो डील से मिले 4 करोड़ डॉलर की रकम के साथ भारत आने का आदेश देने के लिए कहा है। बैंकों ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट एक हफ्ते के भीतर माल्या को भारत आने का आदेश दे।

विजय माल्या पर बैंकों के समूह का करीब 9,000 करोड़ रुपये बकाया है। माल्या फिलहाल बैंकों का पैसा लेकर देश से फरार हो चुके हैं।

और पढ़ें: फॉर्मूला 1 रेस में माल्या ने लॉन्च की कार, बोले- प्रत्यर्पण के लिये भारत के पास मेरे खिलाफ सबूत नहीं, मैं ब्रिटेन में सुरक्षित

बैंक एसोसिएशन का कहना है कि डियाजियो डील से मिले 4 करोड़ डॉलर बच्चों के खाते में ट्रांसफर किए गए हैं। मामले की अगली सुनवाई 9 मार्च को होगी। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और अन्य बैंकों ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि माल्या ने कर्नाटक हाईकोर्ट के आदेश का उल्लंघन कर डियाजियो डील से मिले 4 करोड़ डॉलर बच्चों के एकाउंट में ट्रांसफर किए हैं।

बैंकों ने डियाजियो डील से मिले 4 करोड़ डॉलर सुप्रीम कोर्ट में जमा कराने की मांग की है।

और पढ़ें: माल्या जल्द भारत लाए जा सकते हैं, ब्रिटेन ने दिये नरमी के संकेत