logo-image

यूनिटेक प्रमोटर संजय चंद्रा को नहीं मिली राहत, SC ने नहीं दी जमानत

यूनिटेक प्रमोटर संजय चंद्रा को फिलहाल सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने प्रमोटर संजय चंद्रा को फिलहाल ज़मानत नहीं दी है।

Updated on: 23 Oct 2017, 03:06 PM

नई दिल्ली:

यूनिटेक प्रमोटर संजय चंद्रा को फिलहाल सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने प्रमोटर संजय चंद्रा को फिलहाल ज़मानत नहीं दी है।

सुप्रीम कोर्ट ने यूनिटेक प्रमोटर सजंय चन्द्रा को सुझाव दिया था कि वो जमानत के लिए पहले 1000 करोड़ जमा कराएं। बता दें कि यूनिटेक पर निवेशकों पर करीब 1,865 करोड़ रुपये का बकाया है।

अभी तक करीब 4780 निवेशकों ने पैसा वापिस किये जाने की मांग की है, जबकि करीब 4356 निवेशक फ्लैट पर कब्ज़ा चाहते है। इस मामले की अब अगली सुनवाई 30 अक्टूबर को होगी।

इससे पहले 15 सितंबर को भी सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने प्रमोटर संजय चंद्रा को राहत नहीं दी थी और तब भी उन्हें जमानत नहीं दी थी।

यह भी पढ़ें: ईशा देओल और भरत तख्तानी के घर आई नन्ही परी, ड्रीम गर्ल दोबारा बनीं नानी

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें