logo-image

फिर बढ़ी सब्सिडी वाले रसोई गैस की कीमत, एटीएफ भी हुआ 6 फीसदी महंगा

एलपीजी के दाम 1.50 रुपये बढ़ाए गए हैं। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के मुताबिक बढ़े हुए दामों के बाद दिल्ली में 14.2 किलो की सब्सिडी वाली रसोई गैस की कीमत अब दिल्ली में 488.68 रुपये होगी।

Updated on: 01 Oct 2017, 11:39 PM

highlights

  • पिछले साल जुलाई के बाद से सब्सिडी वाले सिलेंडर के दामों में 69.50 रुपये की बढ़ोतरी
  • पिछले महीने 7 रुपये बढ़े थे एलपीजी सिलेंडर के दाम, विमान ईंधन में 6 प्रतिशत की बढोतरी

नई दिल्ली:

सरकार की अगले साल मार्च तक रसोई गैस पर सब्सिडी खत्म करने की पहल के तहत एक बार फिर एलपीजी के दाम बढ़ा दिए गए हैं।

एलपीजी के दाम रविवार को 1.50 रुपये बढ़ाए गए हैं। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOA) के मुताबिक बढ़े हुए दामों के बाद दिल्ली में 14.2 किलो की सब्सिडी वाली रसोई गैस की कीमत अब दिल्ली में 488.68 रुपये होगी। पहले यह 487.18 रुपये थी।

वहीं, बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस की कीमत में 50 रुपये की बढोतरी की गई है। वहीं, कमर्सियल सिलेंडर पर 83 रुपये की बढोतरी हुई है। 

पिछले महीने ही एक सितंबर को सब्सिडी वाली रसोई गैस की कीमत प्रति सिलेंडर सात रुपये बढ़ा दी गई थी।

हर माह रसोई गैस के दाम बढ़ाने की नीति के बाद पिछले साल जुलाई के बाद से सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमतों में 69.50 रुपये की बढ़ोतरी हो चुकी है।

यह भी पढ़ें: विकास की मांग करने वाले को चुकानी होगी जरूरी कीमत: अरुण जेटली

साथ ही विमानन टर्बाइन ईंधन(एटीएफ) या जेट ईंधन की कीमत में भी वैश्विक कीमतों के आधार पर रविवार को छह प्रतिशत की वृद्धि कर दी गई।

इस साल अगस्त के बाद यह तीसरी बार है जब कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। नए कीमतों के तहत अब दिल्ली में एटीएफ का दाम प्रति किलोलीटर 53,045 रुपये होगा। पहले यह 50,020 रुपये था।

यह भी पढ़ें: लड़ाकू विमान 'तेजस' बनाने वाली कंपनी HAL की 10 फीसदी हिस्सेदारी बेचेगी सरकार, IPO लाने की तैयारी शुरू