logo-image

SBI ने घटाईं ब्याज दरें, सस्ता हुआ कार-होम लोन

देश के सबसे बड़े ऋणदाता भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने गुरुवार को होम और कार लोन की दरों में 5 बेसिस प्वाइंट्स की कटौती कर दी है।

Updated on: 02 Nov 2017, 06:10 PM

नई दिल्ली:

देश के सबसे बड़े ऋणदाता भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने गुरुवार को होम और कार लोन की दरों में 5 बेसिस प्वाइंट्स की कटौती कर दी है। 

इसके बाद से होम लोन की ब्याज दर घटाकर 8.30 फीसदी कर दी है। जबकि कार लोन को घटाकर 8.70 फीसदी कर दिया गया है। इससे पहले कार लोन की दर 8.75 फीसदी थी। कटौती के बाद एसबीआई बाजार में सबसे कम दरों पर होम लोन मुहैया कराने वाला बैंक बन गया है।

यह नई दरें 1 नवंबर से प्रभावी हो गईं है। वहीं सभी योग्य वेतनभोगी ग्राहकों के लिए होम लोन की प्रभावी दर 30 लाख रुपये तक के लोन के लिए 8.30 फीसदी होगी।

सरकारी बैंकों के विलय पर कमेटी हुई गठित, अरुण जेटली करेंगे अध्यक्षता

एसबीआई से आवास ऋण लेने पर 8.30 फीसदी की ब्याज दर के अलावा ग्राहक प्रधानमंत्री आवास योजना स्कीम के तहत 2.67 लाख रुपये की सब्सिडी प्राप्त कर सकता है।

वहीं, कार लोन लेने वाले ग्राहकों को 8.70 फीसदी से लेकर 9.20 फीसदी की दर से यह उपलब्ध होगा, जो पहले 8.75 फीसदी से लेकर 9.25 फीसदी तक था।

यह भी पढ़ें: कंगना रनौत की 'मणिकर्णिका' से दीपिका पादुकोण के एक्स बॉयफ्रेंड करेंगे बॉलीवुड में डेब्यू

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें