logo-image

बीते तीन साल में कंपनियों ने की 1 लाख 52 हजार करोड़ रु की टैक्स चोरी

बीते तीन साल 3 महीने में देश में मल्टीनेशनल फर्म्स सहति भारतीय कंपनियों ने मिलकर करीब 1 लाख 52 हजार करोड़ रुपये की टैक्स चोरी की है।

Updated on: 22 Aug 2017, 05:43 AM

highlights

  • कंपनियों ने बीते 3 साल में की 1.52 लाख करोड़ की टैक्स चोरी
  • वित्त मंत्रालय के आंकड़ों से हुआ खुलासा 

नई दिल्ली:

बीते तीन साल 3 महीने में देश में मल्टीनेशनल फर्म्स सहति भारतीय कंपनियों ने मिलकर करीब 1 लाख 52 हजार करोड़ रुपये की टैक्स चोरी की है। ये खुलासा वित्त मंत्रालय के जारी आंकड़ों से हुआ है।

वित्त मंत्रालय की तरफ से जारी सूचना में कहा गया है कि अप्रैल 2014 से जून 2017 तक कंपनियों ने ये टैक्स चोरी की है। ये राशि इतनी बड़ी है कि मुंबई या बेंगलुरू शहर को 19 सालों तक बिना किसी दिक्कत के चलाया जा सकता है।

बीते 3 साल 3 महीनों में 1.52 लाख करोड़ रुपये में से 76 हजार 239.22 करोड़ रुपये प्रत्यक्ष टैक्स के रूप में है। वहीं 76 हजार 535.42 करोड़ की राशि अप्रत्श्र टैक्स के रूप में है।

वित्त मंत्रालय ने टैक्स चोरी में शामिल घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई की शुरुआत कर दी है। मंत्रालय के मुताबिक इस मामले में आय का निर्धारण, टैक्स की वसूली, पेनल्टी और आपराधिक कोर्ट के सामने अभियोजन की शिकायतों का काम शुरू किया जा चुका है।