logo-image

बिहार और यूपी जैसे राज्यों की वजह से पिछड़ रहा भारत, दक्षिण और पश्चिमी राज्य कर रहे बेहतर प्रदर्शन: नीति आयोग CEO

कांत ने कहा कि भारत के दक्षिणी और पश्चिमी राज्य तेजी से प्रगति हो रहे हैं लेकिन बिहार, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों की वजह देश पिछड़ा हुआ है।

Updated on: 24 Apr 2018, 04:40 PM

highlights

  • नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने कहा बिहार और यूपी की वजह से पिछड़ा भारत
  • उन्होंने कि इन राज्यों के मुकाबले दक्षिणी और पश्चिमी भारत के राज्य अच्छा कर रहे हैं

नई दिल्ली:

नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने देश के पिछड़ेपन के लिए बिहार और उत्तर प्रदेश के राज्यों को जिम्मेदार ठहराया है।

कांत ने कहा कि भारत के दक्षिणी और पश्चिमी राज्य तेजी से प्रगति हो रहे हैं लेकिन बिहार, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों की वजह देश पिछड़ा हुआ है।

जामिला मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय में अब्दुल गफ्फार खान मेमोरियल लेक्चर में कांत ने कहा, 'पूर्वी भारत के राज्य विशेषकर बिहार, यूपी, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान सामाजिक पायदान पर भारत के विकास की राह में बाधा बन रहे हैं।'

उन्होंने कहा, 'हालांकि हमने ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को लेकर सुधार किया है, लेकिन मानव विकास सूचकांक में हम अभी भी पीछे हैं। हमारी जगह अभी भी 188 देशों की सूची में 131वें पायदान पर है।'

भारत के बदलाव में आने वाली चुनौतियों के मुद्दे पर बोलते हुए कांत ने कहा कि दक्षिणी और पश्चमी भारत के राज्य अच्छा कर रहे हैं और तेजी से विकास कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, 'लेकिन जब देश के मानव विकास सूचकांक को बेहतर करना हो तो हमें सामाजिक संकेतों पर ध्यान देना पड़ता है। हम अपने एसपिरेशनल डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम के जरिए इस पर काम कर रहे हैं।'

और पढ़ें: बीजेपी सरकार में पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों ने तोड़े सारे रिकॉर्ड