logo-image

अगले 2-3 सालों में ग्रोथ रेट होगा बेहतर, बढ़ेगी रोज़गार की संभावनाएं: नीति आयोग

नीति आयोग ने सुधार को लेकर ढेर सारे आंकड़े प्रस्तुत करते हुए कहा कि 125 करोड़ भारतीयों के लिए ये ख़ुशी की बात है।

Updated on: 24 Aug 2017, 07:42 PM

नई दिल्ली:

भारत अगले 2 से 3 सालों में 8 प्रतिशत से ज़्यादा ग्रोथ रेट पा सकता है। गुरुवार को नीति आयोग ने सुधार को लेकर ढेर सारे आंकड़े प्रस्तुत करते हुए कहा कि 125 करोड़ भारतीयों के लिए ये ख़ुशी की बात है।

नीति आयोग ने कहा कि केंद्र सरकार की थिंक टैंक अगले तीन सालों के लिए (2017 से 18 और 2019 से 20 तक के लिए) अर्थव्यवस्था, न्यायपालिका और नियंत्रण करने वाली संस्थाओं में सुधार के लिए नई योजनाएं लेकर आ रही है।

आयोग ने कहा, 'केंद्र सरकार जिस तरीके की प्लानिंग कर रही है उससे लगता है कि आनेवाले 2 से 3 सालों में हम एक बार फिर से 8 प्रतिशत का ग्रोथ रेट हासिल कर पाएंगे। जिससे लोगों के लिए रोज़गार की संभावनाएं भी बढ़ेंगी और ग़रीबी दर में कमी आएगी।'

बता दें कि 2016-17 के आंकड़ों के मुताबिक भारत की आर्थिक वृद्धि दर घटकर 7.1 पर पहुंच गई है। हालंकि सीएसओ (केन्द्रीय सांख्यिकी कार्यालय) 31 अगस्त को अप्रैल-जून महीने की तिमाही ग्रोथ रिपोर्ट जारी करेंगे।

यूपी की दशा बदलने के लिए योगी सरकार को मिला नीति आयोग का साथ, किसानों की आय बढ़ाने के उपाय पर होगा काम