logo-image

आरबीआई जल्द जारी करेगा 200 रुपये का नोट, वित्त मंत्रालय का बयान

वित्त मंत्रालय ने साफ किया है कि आरबीआई जल्द 200 रुपये का नोट जारी करेगी। बता दें कि 18 अगस्त को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने 50 रुपये का नोट जारी करने की घोषणा की थी।

Updated on: 23 Aug 2017, 06:03 PM

नई दिल्ली:

वित्त मंत्रालय ने साफ किया है कि आरबीआई जल्द 200 रुपये का नोट जारी करेगी। बता दें कि 18 अगस्त को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने 50 रुपये का नोट जारी करने की घोषणा की थी।

साथ ही इस नए नोट की फोटो जारी की थी और इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी भी दी थी। इससे पहले ऐसी ख़बरें आ रहीं थी कि आरबीआई अगस्त आखिरी या सितंबर में 200 रुपए का नोट जारी कर सकता है।

लेकिन अब वित्त मंत्रालय ने इन ख़बरों की पुष्टि कर दी है।

200 रुपये के नोट जारी करने की वजह

ऐसा माना जा रहा है कि सरकार 100 के बाद सीधा 500 और फिर 2000 के नोटों के चलते लेनदेन में हो रही दिक्कतों को देखते हुए सरकार ऐसा कदम उठाने जा रही है।

RBI ने किया ऐलान, जल्द जारी करेगा 50 रुपये के नए नोट, सामने आई तस्वीरें