logo-image

नहीं बंद होगा 2000 रुपये का नोट, अरुण जेटली ने दूर की आशंका

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने यह साफ कर दिया है कि सरकार का 2,000 रुपये के नोटों पर रोक लगाने का कोई इरादा नहीं है।

Updated on: 24 Aug 2017, 07:38 AM

नई दिल्ली:

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने यह साफ कर दिया है कि सरकार का 2,000 रुपये के नोटों पर रोक लगाने का कोई इरादा नहीं है। उन्होंने बताया कि सरकार ने 200 रुपये के नोट को अधिसूचित कर दिया है लेकिन यह भारतीय रिजर्व बैंक निर्धारित करेगा कि नए 200 रुपये के नोट कब जारी किए जाएं। 

यह पूछे जाने पर कि क्या सरकार नए लाए गए 2,000 रुपये को नोट को धीरे-धीरे प्रचलन से बाहर कर रही है, जेटली ने यहां मंत्रिमंडल की बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, 'नहीं, इस पर कोई चर्चा नहीं की गई।'

सरकार द्वारा बुधवार को 200 रुपये के नोट को अधिसूचित कर दिया गया। इसके बारे में जेटली ने कहा, 'यह नोट कब छापे जाएंगे और कब जारी होंगे, इसके बारे में आरबीआई ही बताएगा।'

L&T के एएम नाइक को छुट्टियों के बदले काम के लिए रिटायरमेंट पर मिलेंगे 32 करोड़ रुपये

वित्त मंत्रालय ने बुधवार को नए 200 रुपये के नोट को आधिकारिक रूप से लांच करने की घोषणा की। इससे पहले वित्त राज्यमंत्री संतोष कुमार गंगवार ने बताया था कि 200 रुपये के नोट की छपाई शुरू हो गई है और ये जल्द ही जारी किए जाएंगे।

क्या महंगी होंगी लग्ज़री कारें? सेस बढ़ाने की तैयारी में सरकार