logo-image

1,000 रुपये के नोट को फिर से छापे जाने की अटकलों को सरकार ने किया खारिज

नोटबंदी के दौरान बंद किए गए 1,000 रुपये के नोटों को फिर से छापे जाने की सरकार की कोई योजना नहीं है।

Updated on: 30 Aug 2017, 08:43 AM

highlights

  • नोटबंदी के दौरान बंद किए गए 1,000 रुपये के नोटों को फिर से छापे जाने की सरकार की कोई योजना नहीं है
  • मीडिया में लगातार 1,000 रुपये के नोटों को फिर से छापे जाने की खबरें आती रही हैं

नई दिल्ली:

नोटबंदी के दौरान बंद किए गए 1,000 रुपये के नोटों को फिर से छापे जाने की सरकार की कोई योजना नहीं है।

1,000 रुपये के नोटों को फिर से जारी किए जाने की अटकलों को खारिज करते हुए आर्थिक मामलों के सचिव एस सी गर्ग ने कहा, 'ऐसी कोई योजना नहीं है।'

मीडिया में लगातार 1,000 रुपये के नोटों को फिर से छापे जाने की खबरें आती रही हैं।

RBI जल्द ही ला सकती है 1000 रुपये के नए नोट, नोटबंदी में हुआ था बंद

पिछले हफ्ते 200 रुपये के नए नोट जारी होने के बाद 1,000 रुपये के नए नोटों के आने की अटकलें तेज हो गई थीं।

गौरतलब है कि पिछले साल 8 नवंबर को बड़ी घोषणा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी के तहत 500 और 1,000 रुपये के नोटों को बंद कर दिया था।

नोटबंदी के तत्काल बाद सरकार ने 2,000 रुपये के नए नोटों को जारी किया था और इसके कुछ दिनों बाद ही 500 रुपये के नए नोट जारी किए थे।

जारी हुआ 200 रुपये का नया नोट, जानें क्या हैं सिक्योरिटी फीचर्स