logo-image

एयर इंडिया और इंडियन एयरलाइंस के विवादित सौदे की जांच करेगी CBI, यूपीए के समय में हुई थी डील

सीबीआई को शक है कि दोनों एयरलाइंस के विलय के कारण सरकारी खजाने को करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है।

Updated on: 30 May 2017, 12:10 AM

highlights

  • एयर इंडिया और इंडियन एयरलाइंस के विलय को लेकर होगी जांच
  • मोदी सरकार ने दी मंजूरी, सीबीआई करेगी जांच, तीन FIR दर्ज

नई दिल्ली:

मोदी सरकार ने यूपीए के कार्यकाल के दौरान एयर इंडिया और इंडियन एयरलाइंस के विलय को लेकर जांच की मंजूरी दे दी है। इस मामले की जांच केंद्रीय एजेंसी सीबीई करेगी। सीबीआई ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर लिया है।

सीबीआई को शक है कि दोनों एयरलाइंस के विलय के कारण सरकारी खजाने को करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है। इस मामले में सीबीआई ने 3 एफआईआर दर्ज की है, जिनमें 111 विमानों की खरीद, विमानों को पट्टे पर देना और एयर इंडिया द्वारा मुनाफे वाले हवाई मार्गों को छोड़ना शामिल है।

इस मामले को लेकर सीबीआई के प्रवक्ता आर के गौड़ ने कहा, 'जांच एजेंसी ने नागर विमानन मंत्रालय और एयर इंडिया के अज्ञात अधिकारियों के खिलाफ आपराधिक साजिश और भ्रष्टाचार के मामले दर्ज किए हैं।'

गौड़ ने कहा, 'ये मामले यूपीए सरकार के कार्यकाल में मंत्रालय द्वारा लिए गए फैसलों से संबंधित हैं। सरकार के इस फैसले से हजारों करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।'

इसे भी पढ़ेंः भारत के सबसे लंबे पुल को लेकर चीन ने भारत को चेताया, कहा-अरुणाचल प्रदेश में इंफ्रा निर्माण को लेकर संयम बरते

इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने इसी साल जनवरी में जांच एजेंसी सीबीआई को आदेश दिया था कि वह 2004 से 2008 के बीच हुए विमानों की खरीद और उन्हें लीज पर लेने में हुई कथित तौर पर अनियमितताओं की जांच करे।

यह याचिका गैर सरकारी संगठन सेंटर फॉर पब्लिक इंट्रेस्ट लिटिगेशन की ओर से वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने दायर किया है। प्रशांत भूषण ने विमानन कंपनियों को सरकारी खर्च पर द्विपक्षीय मार्गों के आवंटन सहित कई गंभीर आरोप लगाए थे।

इसे भी पढ़ेंः नौकरीपेशा लोगों को राहत, EPFO ने खारिज किया पीएफ में योगदान घटाने का प्रस्‍ताव