/newsnation/media/media_files/thumbnails/202511193580446-540842.jpg)
(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)
बीजिंग, 19 नवंबर (आईएएनएस)। चीन के शैनशी प्रांत की राजधानी शीआन में 18 नवंबर को दूसरा चीन-यूरोप रेलवे एक्सप्रेस अंतर्राष्ट्रीय सहयोग मंच आयोजित किया गया।
एशिया और यूरोप को जोड़ना, भविष्य को साझा करना विषय पर आधारित इस मंच का मुख्य उद्देश्य चीन-यूरोप रेलवे एक्सप्रेस के उच्च-गुणवत्तापूर्ण विकास को गति देना और क्षेत्रीय खुली अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करना था।
इस दौरान गहन विचार-विमर्श के माध्यम से व्यापक अंतर्राष्ट्रीय सहमति बनाने तथा रेलवे एक्सप्रेस के सुरक्षित, स्थिर और कुशल संचालन को सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया गया।
मंच के दौरान, चीनी राष्ट्रीय विकास एवं सुधार आयोग के एक अधिकारी ने कुशल परिवहन व्यवस्था पर प्रकाश डालते हुए बताया कि अब तक 14 चीन-यूरोप रेलवे एक्सप्रेस असेंबली केंद्र स्थापित किए जा चुके हैं, जो 2025 से संचालित होने वाली कुल ट्रेनों की संख्या का 87 हिस्सा है। साथ ही, प्रमुख बंदरगाहों और चैनलों के विस्तार और उन्नयन को सक्रिय रूप से बढ़ाने के लिए रेलवे से जुड़े देशों के साथ प्रयास किए जा रहे हैं।
इसके अतिरिक्त, प्रमुख बंदरगाहों और परिवहन चैनलों के विस्तार तथा उन्नयन को सक्रिय रूप से बढ़ावा देने के लिए रेलवे नेटवर्क से जुड़े देशों के साथ मिलकर निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। इस महत्वपूर्ण आयोजन में 46 देशों और क्षेत्रों के 450 से अधिक प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया, जिसके परिणामस्वरूप नीति संचार, चैनल विस्तार, परिवहन सहयोग, आर्थिक एवं व्यापारिक सहयोग और वित्तीय गारंटी जैसे पांच प्रमुख क्षेत्रों में कुल 111 सकारात्मक परिणाम सामने आए।
18 नवंबर को मंच पर चीन-यूरोप रेलवे एक्सप्रेस विकास रिपोर्ट (2025) भी जारी की गई। यह रिपोर्ट दर्शाती है कि चीन-यूरोप रेलवे एक्सप्रेस के संचालन का दायरा लगातार विस्तृत हो रहा है और ढुलाई किए जाने वाले माल की विविधता में भी वृद्धि हुई है। वर्तमान में, इस सेवा द्वारा परिवहन किए जाने वाले माल की श्रेणियां बढ़कर 53 हो गई हैं, जिनमें 50 हजार से अधिक प्रकार की वस्तुएं शामिल हैं।
आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2024 के अंत तक चीन-यूरोप रेलवे एक्सप्रेस द्वारा परिवहन किए गए माल का संचयी मूल्य 426.4 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंच गया है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
--आईएएनएस
एबीएम/
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us