दिल्ली पुलिस ने संगठित अवैध जुए के अड्डों पर की कार्रवाई, 17 गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने संगठित अवैध जुए के अड्डों पर की कार्रवाई, 17 गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने संगठित अवैध जुए के अड्डों पर की कार्रवाई, 17 गिरफ्तार

author-image
IANS
New Update
दिल्ली पुलिस ने संगठित अवैध जुए के अड्डों पर की कार्रवाई, 17 गिरफ्तार

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 9 सितंबर (आईएएनएस)। दिल्ली आउटर जिला पुलिस ने अवैध गतिविधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए अलग-अलग इलाकों में चल रहे जुए के अड्डों पर छापेमारी की और कुल 17 आरोपियों को गिरफ्तार किया। सभी मामलों में दिल्ली पब्लिक गैंबलिंग एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Advertisment

डीसीपी आउटर डिस्ट्रिक्ट के निर्देश पर पूरे जिले की पुलिस को सतर्क और सक्रिय रहने के लिए विशेष रूप से संवेदनशील इलाकों में गश्त और निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए गए थे। इसी के तहत पुलिस टीमों ने रविवार को कई इलाकों में कार्रवाई की और संगठित अपराध की कड़ी नाकेबंदी की। सबसे पहले पश्चिम विहार वेस्ट थाना की टीम ने नेहरू मार्केट, ज्वालापुरी के पास बाघ वाला पार्क में छापा मारा।

दरअसल, हेड कांस्टेबल सुजन और सुरेश को गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली थी कि पार्क में कुछ लोग अवैध जुआ खेल रहे हैं। पुलिस के पहुंचते ही आरोपी भागने लगे, लेकिन पुलिसकर्मियों ने दो लोगों को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान हजारों रुपए नकद और जुए का सामान बरामद किया गया। इस मामले में एफआईआर संख्या 378/2025 दर्ज की गई।

नांगलोई थाना की पुलिस ने भी दो चरणों में कार्रवाई की। पहले ऑपरेशन में स्वर्ण पार्क इंडस्ट्रियल एरिया से दो आरोपियों को पकड़ा गया और मौके से नकदी और जुए की सामग्री बरामद हुई। दूसरा ऑपरेशन सुल्तानपुरी रोड फ्लाईओवर के नीचे चल रहे जुए के अड्डे पर किया गया, जहां से दो और लोगों को गिरफ्तार किया गया। इन दोनों मामलों में एफआईआर संख्या 348/2025 और 347/2025 दर्ज की गई।

वहीं, मंगोलपुरी थाना की पुलिस ने तीन अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की। एल-ब्लॉक और डी-ब्लॉक वाल्मीकि पार्क से दो-दो आरोपियों को पकड़ा गया, जबकि जी-ब्लॉक से सात लोगों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। इन जगहों से भी नकदी और जुए से जुड़े कागजात व सामग्री बरामद हुई। इन मामलों में एफआईआर संख्या 677/2025, 676/2025 और 670/2025 दर्ज की गई।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रितिक (24), हरि सिंह (52), पुष्पिंदर (32), विक्की (38), अमरजीत (26), शंभू (44), हरि चंद (42), रमन सिंह (25), एक अन्य (29), सलमान खान (30), रोहन सोनी (19), हसीन अहमद (47), दिनेश चंद्र (38), आकाश (25), अतीक अहमद (45), दिनेश (33) और अरमान (19) के रूप में हुई है। सभी दिल्ली के अलग-अलग इलाकों के रहने वाले हैं।

पुलिस ने बताया कि छापेमारी के दौरान हजारों रुपए की नकदी और बड़ी मात्रा में जुए से संबंधित सामग्री जब्त की गई है। सभी मामलों की आगे जांच जारी है ताकि इस अवैध नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भी पहचान कर उन्हें कानून के शिकंजे में लाया जा सके।

आउटर डिस्ट्रिक्ट पुलिस का कहना है कि जिले में संगठित अपराध और अवैध गतिविधियों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। गश्त और निगरानी लगातार जारी रहेगी ताकि नागरिक सुरक्षित माहौल में जीवनयापन कर सकें।

--आईएएनएस

पीएसके

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment