नई दिल्ली, 18 जुलाई (आईएएनएस)। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। एक बार फिर दिल्ली के कई स्कूलों को शुक्रवार सुबह बम से उड़ाने की धमकियां मिली हैं।
पुलिस ने बताया कि धमकी एक ही ईमेल के जरिए भेजी गई, जिसमें कई स्कूलों की ईमेल आईडी को शामिल किया गया था।
दिल्ली के कई स्कूलों को एक साथ बम की धमकियां मिलने से हड़कंप मच गया। धमकी भरे ईमेल मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की और प्रोटोकॉल के तहत डॉग स्क्वाड, बम स्क्वाड और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं। सभी प्रभावित स्कूलों को खाली करवा लिया गया है और सुरक्षा के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।
पुलिस के अनुसार, अभी तक किसी भी स्कूल में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।
फिलहाल, पुलिस इस ईमेल के सोर्स और भेजने वाले की पहचान करने में जुट गई है। इस मामले में जांच जारी है और स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
ये पहली बार नहीं है जब दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इससे पहले, 16 जुलाई को दक्षिणी दिल्ली के वसंत वैली स्कूल और द्वारका के सेंट थॉमस स्कूल को ईमेल के जरिए धमकी भरे संदेश मिले थे।
पुलिस और बम निरोध दस्ते ने तुरंत कार्रवाई शुरू की और दोनों स्कूलों को एहतियातन खाली करवाया था।
पुलिस के अनुसार, धमकी भरे ईमेल सुबह साढ़े पांच बजे से सवा छह बजे के बीच प्राप्त हुए। इन ईमेल में स्कूलों को बम से उड़ाने की बात कही गई थी।
इसके अलावा, 14 जुलाई को दिल्ली के तीन स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। चाणक्यपुरी के नेवी स्कूल, द्वारका के सीआरपीएफ स्कूल और रोहिणी के एक स्कूल को ई-मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। हालांकि, जांच के दौरान ये खबर झूठी निकली।
--आईएएनएस
एफएम/
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.