दिल्ली ब्लास्ट में डॉक्टरों की कथित संलिप्तता पर आईएमए ने जताया दुख, कहा- दोषी साबित हुए तो कड़ी सजा हो

दिल्ली ब्लास्ट में डॉक्टरों की कथित संलिप्तता पर आईएमए ने जताया दुख, कहा- दोषी साबित हुए तो कड़ी सजा हो

दिल्ली ब्लास्ट में डॉक्टरों की कथित संलिप्तता पर आईएमए ने जताया दुख, कहा- दोषी साबित हुए तो कड़ी सजा हो

author-image
IANS
New Update
दिल्ली ब्लास्ट में डॉक्टरों की कथित संलिप्तता पर आईएमए ने जताया दुख, कहा- दोषी साबित हुए तो कड़ी सजा हो

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 11 नवंबर (आईएएनएस)। दिल्ली में सोमवार शाम लाल किला के पास हुए विस्फोट की घटना पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने गहरा दुख और चिंता व्यक्त की। आईएमए ने पीड़ितों और उनके परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की है और इस कठिन समय में उनके साथ एकजुटता दिखाई है।

Advertisment

साथ ही, आईएमए ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि धमाके से संबंधित जांच के दौरान कुछ डॉक्टरों की कथित संलिप्तता की रिपोर्ट सामने आई हैं। इस पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए एसोसिएशन ने कहा कि किसी भी चिकित्सक द्वारा हिंसा या राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में शामिल होना निंदनीय है और यह चिकित्सकीय पेशे के मूल सिद्धांतों के खिलाफ है।

आईएमए की ओर से जारी बयान में कहा गया कि डॉक्टर समाज में करुणा, सेवा और मानवता के प्रतीक माने जाते हैं। ऐसे में यदि कोई व्यक्ति अपने इस पवित्र पद का दुरुपयोग गैरकानूनी या अमानवीय उद्देश्यों के लिए करता है, तो वह न केवल समाज के विश्वास से विश्वासघात करता है, बल्कि देशभर के हजारों समर्पित और निस्वार्थ चिकित्सा पेशेवरों की छवि को भी धूमिल करता है।

एसोसिएशन ने आगे कहा कि जांच में यदि संबंधित व्यक्तियों की दोष सिद्ध होती है, तो उनके खिलाफ सबसे कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। आईएमए ने कहा कि वह न्याय की प्रक्रिया का पूर्ण समर्थन करता है और चिकित्सा पेशे की गरिमा एवं नैतिकता को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।

आईएमए ने जनता को यह भरोसा दिलाया कि देश के डॉक्टर समाज की सेवा में पूरी निष्ठा से लगे हुए हैं और लोगों की भलाई के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। संगठन ने याद दिलाया कि कोविड-19 महामारी के दौरान भी डॉक्टरों ने अपनी जान जोखिम में डालकर मानवता की सेवा की थी, और वे आगे भी इसी भावना से अपना कर्तव्य निभाते रहेंगे।

बता दें कि सोमवार शाम लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के पास खड़ी हरियाणा में रजिस्टर्ड हुंडई आई20 कार में विस्फोट हो गया, जिसमें कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों घायल हो गए। इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

--आईएएनएस

पीएसके

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment