/newsnation/media/media_files/thumbnails/202508213487830-882109.jpg)
(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)
नई दिल्ली, 21 अगस्त (आईएएनएस)। आम आदमी पार्टी (आप) के नेता सौरभ भारद्वाज ने भाजपा विधायक हरीश खुराना पर एक डॉक्टर के साथ मारपीट का आरोप लगाया। हालांकि, हरीश खुराना ने सौरभ भारद्वाज के आरोपों को सिरे से खारिज किया और कहा कि वह झूठ बोल रहे हैं।
दरअसल, सौरभ भारद्वाज ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हरीश खुराना पर डॉक्टर के साथ मारपीट का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि हम लोग मांग करते हैं कि सरकारी अस्पताल की सीसीटीवी फुटेज जारी की जाए, जिसमें भाजपा विधायक हरीश खुराना एक डॉक्टर के साथ मारपीट करते दिख रहे हैं।
भाजपा विधायक हरीश खुराना ने आप के आरोपों को खारिज करते हुए बयान जारी किया। उन्होंने कहा, आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मुझ पर आचार्य भिक्षु अस्पताल में डॉक्टरों के साथ मारपीट का आरोप लगाया। मैं सौरभ भारद्वाज को चुनौती देता हूं कि वे डॉक्टरों के साथ मेरी मारपीट का कोई वीडियो दिखाएं। आम आदमी पार्टी को झूठ फैलाना बंद करना चाहिए।
उन्होंने आगे कहा, घटना यह है कि कुछ डॉक्टरों द्वारा मरीजों के साथ दुर्व्यवहार की शिकायतें आ रही थीं। मैंने खुद मास्क पहनकर अस्पताल का निरीक्षण किया, ताकि सच्चाई का पता चल सके। मैंने देखा कि कुछ डॉक्टर अस्पताल में मौजूद नहीं थे और कुछ डॉक्टर वहां खाली खड़े हुए थे। यह पूरा मामला महज एक नाटक है, जिसे कुछ डॉक्टरों ने अपनी जान बचाने के लिए किया है। मैं सौरभ भारद्वाज को चुनौती देता हूं और मांग करता हूं कि उन्हें वीडियो दिखानी चाहिए, जिसका वह दावा कर रहे हैं।
सौरभ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के माध्यम से हरीश खुराना से सवाल किया है। उन्होंने लिखा, डॉक्टरों ने अपनी शिकायत में दिल्ली सरकार के अस्पताल की फुटेज की मांग की है ताकि हरीश खुराना के कृत्यों को उजागर किया जा सके और उन पर संस्थागत एफआईआर की मांग की है। खुराना ने अब तक सीसीटीवी फुटेज क्यों जारी नहीं की?
--आईएएनएस
एफएम/
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.