दिलीप जायसवाल ने अल्पसंख्यक मेडिकल कॉलेज पर कब्जा किया : प्रशांत किशोर

दिलीप जायसवाल ने अल्पसंख्यक मेडिकल कॉलेज पर कब्जा किया : प्रशांत किशोर

दिलीप जायसवाल ने अल्पसंख्यक मेडिकल कॉलेज पर कब्जा किया : प्रशांत किशोर

author-image
IANS
New Update
दिलीप जायसवाल ने अल्पसंख्यक मेडिकल कॉलेज पर कब्जा किया : प्रशांत किशोर

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

‎पटना, 6 जुलाई (आईएएनएस)। जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने रविवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल पर किशनगंज के एक अल्पसंख्यक मेडिकल कॉलेज पर कब्जा करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि इस मामले में राजद की भी सहभागिता है। प्रशांत किशोर ने कहा कि राजद, जदयू और भाजपा अपने निजी फायदे के लिए एक जैसे हैं।

पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रशांत किशोर ने भाजपा अध्यक्ष पर राजेश साह नाम के व्यक्ति की हत्या का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि किशनगंज में बना मेडिकल कॉलेज सिख समुदाय के लिए शुरू किया गया था। दिलीप जायसवाल पहले इस कॉलेज में क्लर्क थे, लेकिन बाद में वे इसके ट्रस्टी बन गए और फिर कॉलेज पर कब्जा कर लिया।

उन्होंने कहा, यह कॉलेज सिख समुदाय के लिए बनाया गया था। इसके नियमों के अनुसार, कम से कम दो-तिहाई ट्रस्टी सिख समुदाय से होने चाहिए। सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या ट्रस्ट में दो-तिहाई ट्रस्टी सिख समुदाय से हैं? इसके अलावा, दिलीप जायसवाल, जो पहले क्लर्क थे, वे कॉलेज के ट्रस्टी और निदेशक कैसे बन गए? वे मैनेजिंग पार्टनर कैसे बने? उनके बेटे और बहू को इसमें कैसे शामिल किया गया? इन सवालों के जवाब मिलने चाहिए।

उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले को क्रमबद्ध तरीके से उजागर करेंगे। उनका दावा है कि जिन लोगों ने दिलीप जायसवाल के इस गैरकानूनी धंधे के खिलाफ आवाज उठाई या उनकी मदद की, उनके रिश्तेदारों को उस मेडिकल कॉलेज से डिग्री दिलाई गई। उन्होंने राजद पर भी निशाना साधा और पूछा कि पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी उन्हें अपना मुंहबोला भाई कैसे मानती हैं? उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि राबड़ी देवी के भाई ने अपने बच्चों के लिए उस कॉलेज से डॉक्टर की डिग्री हासिल की है। हम इस मामले को एक हफ्ते बाद फिर उठाएंगे।

प्रशांत किशोर ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग चाल, चेहरा और चरित्र की बात करते हैं, उन्हें इसका जवाब देना चाहिए। जिस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पर गबन का आरोप हो, वह दूसरों पर क्या कार्रवाई कर सकती है?

--आईएएनएस

‎एमएनपी/पीएसके/एएस

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment