डिजिटल अरेस्ट कर वृद्धा से 3 करोड़ की ठगी, जयपुर से एक और शातिर साइबर अपराधी गिरफ्तार

डिजिटल अरेस्ट कर वृद्धा से 3 करोड़ की ठगी, जयपुर से एक और शातिर साइबर अपराधी गिरफ्तार

डिजिटल अरेस्ट कर वृद्धा से 3 करोड़ की ठगी, जयपुर से एक और शातिर साइबर अपराधी गिरफ्तार

author-image
IANS
New Update
डिजिटल अरेस्ट कर वृद्धा से 3 करोड़ की ठगी, जयपुर से एक और शातिर साइबर अपराधी गिरफ्तार

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नोएडा, 17 जुलाई (आईएएनएस)। नोएडा के साइबर थाना पुलिस ने एक वृद्ध महिला वकील को डिजिटल अरेस्ट कर उनसे तीन करोड़ रुपए से ज्यादा की धोखाधड़ी करने वाले मामले में एक और शातिर साइबर अपराधी को राजस्थान के जयपुर से गिरफ्तार किया है।

Advertisment

इस मामले में साइबर पुलिस तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक अज्ञात फोन नंबर द्वारा पीड़िता के लैंडलाइन नंबर पर कॉल कर उन्हें बताया गया था कि उनके आधार कार्ड का उपयोग करते हुए बैंक खाते खोले गए, जिनका प्रयोग जुआ व अवैध हथियार की खरीद करने में किया गया है।

साइबर अपराधियों ने पीड़िता को गिरफ्तारी का भय दिखाकर ‘डिजिटल अरेस्ट’ कर 3,29,70,000 रुपए की धोखाधड़ी की थी, जिसके संबंध में पीड़िता ने अपनी शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसके बाद उनकी शिकायत के आधार पर 30 जून को थाना साइबर क्राइम ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी।

साइबर पुलिस ने 16 जुलाई को जांच के आधार पर कार्यवाही करते हुए पीड़ित को डिजिटल अरेस्ट कर 3,29,70,000 रुपए की धोखाधड़ी करने वाले 1 शातिर साइबर अपराधी विपुल नागर (बेनिफिशियरी खाताधारक) को जयपुर, राजस्थान से गिरफ्तार किया है। इस मामले में 3 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

पुलिस पूछताछ में विपुल नागर (बेनिफिशियरी खाताधारक) ने बताया कि उसने अपने बैंक खाते को सह आरोपी अजीत को दे दिया था, जिस पर धोखाधड़ी से मिली धनराशि प्राप्त की जाती थी, जिसका कमीशन आरोपी विपुल नागर को प्राप्त होता था। इस घटना में 63 लाख रुपये आरोपी विपुल नागर के खाते में ट्रांसफर हुए थे। पुलिस इस मामले से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।

--आईएएनएस

पीकेटी/डीएससी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment