'धोखाधड़ी करके देश में बनवाई जा रही सरकारें', अजय राय ने लगाया आरोप

'धोखाधड़ी करके देश में बनवाई जा रही सरकारें', अजय राय ने लगाया आरोप

'धोखाधड़ी करके देश में बनवाई जा रही सरकारें', अजय राय ने लगाया आरोप

author-image
IANS
New Update
'धोखाधड़ी करके देश में बनवाई जा रही सरकारें', अजय राय ने लगाया आरोप

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

लखनऊ, 7 सितंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने वोटर अधिकार यात्रा को लेकर सरकार और चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा से देश भर में यह संदेश गया है कि चुनाव आयोग और सरकार मिलकर धोखाधड़ी करके सरकार बना रहे हैं।

Advertisment

अध्यक्ष अजय राय ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, देश भर में यह संदेश गया है कि चुनाव आयोग तथा सरकार मिलकर धोखाधड़ी कर रही हैं और सरकारें बना रही हैं। दोनों एक-दूसरे के पूरक हैं। चुनाव आयोग उनके निर्देशों और आदेशों के तहत काम कर रहा है और यह सब वोटर सत्यापन में धोखाधड़ी के जरिए हो रहा है। अब वे इसे पूरे देश में लागू करने जा रहे हैं। मुझे विश्वास है कि जनता इसके खिलाफ है।

वोटर अधिकार यात्रा पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा, देश भर में मुख्यालयों की यात्रा के बाद वोटर अधिकार रैली हो रही है। इसका कार्यक्रम आज यूपी के सीतापुर में है। हम सभी सीतापुर पहुंचे हैं और यह यात्रा हर राज्य में हो रही है। देश भर में यह संदेश गया है कि यह सरकार वोट चोरी के आधार पर बनी है, वोट चुराकर बनाई गई है।

अजय राय ने गुजरात मॉडल पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, गुजरात मॉडल भी वोट चोरी का मॉडल है। राहुल गांधी ने इस बात को प्रमुखता से उठाया है। गुजरात मॉडल लगातार फेल हो रहा है। हाल ही में मोरबी में एक पुल गिरा और कई लोगों की जानें भी गईं। अब शनिवार को एक रोपवे गिरा और इसमें भी कई लोग मारे गए। अब सरकार बनारस में भी रोपवे बनाने जा रही है। मैं पीएम मोदी से हाथ जोड़कर निवेदन करूंगा कि वहां कोई रोपवे न बनाया जाए। बनारस के लोगों की जान की कीमत बहुत है। वहां जो रोपवे बनाया जा रहा है, ये काम गुजरात के ठेकेदार कर रहे हैं। हालांकि, महादेव हमारे रक्षक हैं।

--आईएएनएस

एफएम/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment