धर्म का काम धर्माचार्य के अनुसार चलेगा, नेता कांवड़ यात्रा पर बयान बंद करें : महंत यशवीर महाराज

धर्म का काम धर्माचार्य के अनुसार चलेगा, नेता कांवड़ यात्रा पर बयान बंद करें : महंत यशवीर महाराज

धर्म का काम धर्माचार्य के अनुसार चलेगा, नेता कांवड़ यात्रा पर बयान बंद करें : महंत यशवीर महाराज

author-image
IANS
New Update
धर्म का काम धर्माचार्य के अनुसार चलेगा, नेता इस मामले में अपनी जुबान बंद रखे : महंत यशवीर महाराज

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुजफ्फरनगर, 19 जुलाई (आईएएनएस)। कांग्रेस नेता उदित राज ने कांवड़ यात्रियों के पुलिस वेरिफिकेशन की मांग की है। बघरा मुजफ्फरनगर आश्रम के स्वामी यशवीर महाराज ने कांग्रेस नेता के बयान पर पलटवार करते हुए सुझाव दिया कि धर्म का कार्य धर्माचार्यों के अनुसार चलेगा, नेता इस मामले में अपनी जुबान बंद रखें।

Advertisment

महंत यशवीर महाराज ने कांग्रेस नेता के बयान पर पलटवार करते हुए कहा, जो ऐसी बात कर रहे हैं कि कांवड़ वाले तोड़फोड़ करते हैं, उनसे मैं यही कहना चाहूंगा कि वो अपने मन और मस्तिष्क से निकाल दें। कांवड़ लाने वाला कोई भी तोड़फोड़ नहीं करता। कांवड़ियों के भेष में अराजक तत्व ही सब तोड़फोड़ कर रहे हैं। कांवड़ यात्री कुछ नहीं कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, मैं पुलिस प्रशासन से भी कहता हूं कि वो ऐसे व्यक्तियों पर विशेष दृष्टि रखे। अगर कोई ऐसा व्यक्ति पकड़ा जाता है, तो उस पर शिकंजा कसा जाए। मैं कांवड़ियों से भी कहना चाहूंगा कि अगर कोई कांवड़ियों के भेष में दंगा-फसाद और तोड़फोड़ करता है, तो भावुकता में आकर उसके साथ न मिल जाएं, बल्कि जहां पर यह घटना होती है, पुलिस को सूचित करें।

कांवड़ियों के वेरिफिकेशन मामले पर उन्होंने कहा, यह सनातन धर्म का कार्य है। सनातन धर्म का कार्य नेताओं के भरोसे पर नहीं चलेगा और ना ही इन नेताओं के वक्तव्य से चलेगा। वह धर्म आचार्य नहीं, अपना जुबान बंद रखे। धर्म का कार्य धर्माचार्य के अनुसार चलेगा।

उन्होंने कहा, भारत की सबसे लंबी धार्मिक यात्रा कांवड़ यात्रा में इस बार साधारण कांवड़ के बजाय कलश कांवड़ की संख्या अधिक है। कलश कांवड़ में शिव भक्त 10 लीटर से लेकर 20 लीटर, 50 लीटर, 100 लीटर और 151 लीटर और इससे भी ज्यादा पवित्र गंगा जल कलशों में भरकर शिव भक्त अपने गंतव्य स्थान की ओर बढ़ रहे हैं। कांवड़ के शुरुआती दौर में ही जब कांवड़ शुरू हुई तो कलश देखकर हर कोई चौक रहा था, क्योंकि इस बार अधिकांश कांवड़िया कलश कांवड़ के साथ चल रहे हैं।

--आईएएनएस

एससीएच/एएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment