देश में लोकतंत्र समाप्त करने वालों और बचाने वालों के बीच लड़ाई : कन्हैया कुमार

देश में लोकतंत्र समाप्त करने वालों और बचाने वालों के बीच लड़ाई : कन्हैया कुमार

देश में लोकतंत्र समाप्त करने वालों और बचाने वालों के बीच लड़ाई : कन्हैया कुमार

author-image
IANS
New Update
देश में लोकतंत्र समाप्त करने वालों और बचाने वालों के बीच लड़ाई : कन्हैया कुमार

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

लखीसराय, 21 अगस्त (आईएएनएस)। कांग्रेस के नेता कन्हैया कुमार ने गुरुवार को कहा कि वोट का अधिकार छिनने का मतलब है कि नौकरी, रोजगार, पेंशन, और जमीन का अधिकार छिनना। इस देश में एक तरफ लोकतंत्र को समाप्त करने वाले लोग हैं, तो दूसरी तरफ लोकतंत्र बचाने वाले लोग हैं, जो संविधान और लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं।

Advertisment

लखीसराय में एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कन्हैया कुमार ने भाजपा की क्रोनोलॉजी समझाते हुए कहा कि पहले इन्होंने ईडी, सीबीआई जैसी संस्थाओं से विधायकों को डराया और धमकाया, उसके बाद इन विधायकों को खरीदकर सरकार बदल दी गई। अब चुनाव आयोग और वोट चोरी की कोशिश की गई। लेकिन, जब यह चोरी पकड़ी गई, तो अब मुख्यमंत्री चोरी करने का प्रयास शुरू किया गया है।

उन्होंने कहा कि एक विधेयक लाया गया है, जिसमें मुख्यमंत्री को जेल जाने पर हटाने का प्रावधान है। भाजपा लोकतंत्र को लाठीतंत्र बनाना चाहती है। जब सरकार चोरी से बनेगी, तो उससे ईमानदारी की उम्मीद करना बेमानी है।

राजद नेता और राज्यसभा सांसद संजय यादव ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की वोटर अधिकार यात्रा को पूरी तरह सफल बताते हुए कहा कि इस यात्रा में जन आस्था और जन विश्वास दिख रहा है। पहले इस सरकार ने पढ़ाई, रोजगार, कमाई चुराई और अब वोट चुराने की कोशिश में है।

उन्होंने कहा कि वोट चोरी और सीनाजोरी बिहार में नहीं चलेगी। बिहार लोकतंत्र की जननी रही है। उन्होंने चुनाव आयोग को निशाने पर लेते हुए कहा कि यह चुनाव आयोग भाजपा की लोकतंत्र निरोधक शाखा बन गई है। उन्होंने सरकार के नए बिल को लेकर कहा कि भाजपा लोकतंत्र को जंजीरों में जकड़ना चाहती है।

--आईएएनएस

एमएनपी/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment