देश में लोकतंत्र की जगह 'भाजपा का दमन-तंत्र' चल रहा है : आम आदमी पार्टी

देश में लोकतंत्र की जगह 'भाजपा का दमन-तंत्र' चल रहा है : आम आदमी पार्टी

देश में लोकतंत्र की जगह 'भाजपा का दमन-तंत्र' चल रहा है : आम आदमी पार्टी

author-image
IANS
New Update
देश में लोकतंत्र की जगह 'भाजपा का दमन-तंत्र' चल रहा है : आम आदमी पार्टी

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 25 अगस्त (आईएएनएस)। दिल्ली के रामलीला मैदान में एसएससी परीक्षा में गड़बड़ियों को ठीक करने की मांग को लेकर धरना दे रहे छात्रों और शिक्षकों पर रविवार देर रात पुलिस ने बल प्रयोग किया। इस पर आम आदमी पार्टी (आप) ने केंद्र की भाजपा सरकार और दिल्ली पुलिस पर निशाना साधा है।

Advertisment

आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि जिन हाथों में किताबें होनी चाहिए थीं, आज वे चोट के निशान लिए बैठे हैं।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार सवाल पूछने वाली हर आवाज को दबा रही है और पूरे लोकतांत्रिक सिस्टम को मजाक बना दिया गया है।

दिल्ली प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया कि पुलिस ने पहले टेंट की लाइट काटकर अंधेरा कर दिया, फिर सादे कपड़ों में छात्रों और शिक्षकों को पीटा। उन्होंने कहा कि यह कृत्य बेहद शर्मनाक है और लोकतंत्र पर कलंक है।

भारद्वाज ने आरोप लगाया कि एसएससी परीक्षाओं में बड़े पैमाने पर धांधली हो रही है, जिसके खिलाफ आवाज उठाने वालों को सरकार लाठियों से कुचल रही है। पिछले 10-11 सालों में व्यापारी, डॉक्टर, छात्र, फौजी, वकील और पत्रकार, लगभग हर वर्ग दिल्ली पुलिस के लाठीचार्ज का शिकार हुआ है।

उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, आज जो लोग चुप हैं, उन्हें भी समझ लेना चाहिए कि कल उनका नंबर भी आएगा।

वहीं, मनीष सिसोदिया ने एक्स पर लिखा कि रोजगार देने में मोदी सरकार सबसे पीछे है, लेकिन युवाओं पर लाठियां बरसाने में नंबर वन है।

वहीं, दिल्ली विधानसभा की नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा कि यह घटना बताती है कि देश में लोकतंत्र की जगह भाजपा का दमन-तंत्र चल रहा है।

--आईएएनएस

पीकेटी/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment