मोहाली, 22 मई (आईएएनएस)। पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान को पूरी दुनिया में बेनकाब करने के लिए विदेशों में भारत सरकार की तरफ से सांसदों, ब्यूरोक्रेट्स और पूर्व राजदूतों का डेलिगेशन भेजा जा रहा है। इसमें राज्यसभा सांसद एवं भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता सतनाम सिंह संधू भी शामिल हैं। इस दौरान उन्होंने नेताओं से देशहित से जुड़े मुद्दे पर राजनीति नहीं करने की अपील की।
राज्यसभा सांसद सतनाम सिंह संधू ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए कहा, मैं ग्रुप वन डेलिगेशन में शामिल हूं। 23 मई को हमारी ब्रीफिंग होगी और 24 मई की सुबह हमारी फ्लाइट होगी। बहरीन से हम अपना काम शुरू करेंगे।
उन्होंने इस मुद्दे पर राजनीति नहीं करने की सलाह देते हुए कहा, यह पूरे देश और भारतीय फौज का मुद्दा है। 140 करोड़ लोगों की भावनाओं से जुड़ा मुद्दा है। विदेशों में भी हमारे जो प्रवासी भारतीय हैं, वे भी इससे जुड़े हुए हैं। जो देश आतंकवाद से पीड़ित हैं, वे भी इस मुद्दे पर भारत के साथ हैं। ऐसे में इस मुद्दे का किसी नेता को विरोध और राजनीति करने का प्रयास नहीं करना चाहिए।
उन्होंने आगे कहा, एक तरफ हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी पार्टियों के लोगों को डेलिगेशन में शामिल किया। हर वर्ग के लोगों को शामिल किया गया है। ऐसे हालात में जब पूरे देश की भावनाएं एक साथ जुड़ चुकी हैं, उसमें अलग बात और राग नहीं गाना चाहिए। खासतौर पर हमारे फौज पर सवाल नहीं खड़ा करना चाहिए, यह देशहित के लिए अच्छा नहीं है।
छत्तीसगढ़ में एक करोड़ के इनामी समेत 27 नक्सलियों के ढेर होने पर संधू ने कहा, सरकार ने वादा किया है कि बहुत जल्द ही नक्सलवाद को खत्म किया जाएगा। उस दिशा में सरकार की जो कोशिश है, वह दिख रही है। सरकार ने जो बोला, उसे किया है, चाहे वह नक्सलवाद हो या फिर ऑपरेशन सिंदूर हो। अपने लोगों के साथ जो वादा किया गया है, उसे निभाया जा रहा है।
--आईएएनएस
एससीएच/डीएससी
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.