डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के ‘हरिगढ़’ वाले बयान पर सपा नेता का पलटवार

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के ‘हरिगढ़’ वाले बयान पर सपा नेता का पलटवार

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के ‘हरिगढ़’ वाले बयान पर सपा नेता का पलटवार

author-image
IANS
New Update
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के ‘हरिगढ़’ वाले बयान पर सपा नेता का पलटवार

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

लखनऊ, 22 अगस्त (आईएएनएस)। समाजवादी पार्टी के नेता उदयवीर सिंह ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के उस बयान पर जोरदार पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने अलीगढ़ का नाम बदलकर ‘हरिगढ़’ करने की मंशा जाहिर की थी। सपा नेता ने जवाब देते हुए कहा कि डिप्टी सीएम बेरोजगार हैं, उन्हें सम्मान नहीं मिलता। इसीलिए, नाम बदलने की बात करते हैं।

Advertisment

सपा नेता ने कहा कि नाम बदलने को लेकर भाजपा को एक नीति बनानी चाहिए। एक बार में राय रखनी चाहिए। बार-बार जनता को गुमराह नहीं करना चाहिए। दावा किया कि भाजपा सरकार हर मोर्चे पर फेल हुई है। लोगों को जवाब देने से बचने के लिए नाम बदलने का ढोंग किया जा रहा है।

उदयवीर सिंह ने आईएएनएस से बातचीत में केशव प्रसाद मौर्य के अलीगढ़ का नाम हरिगढ़ करने के बयान पर तंज कसा। उन्होंने कहा डिप्टी सीएम बेरोजगार और दुखी हैं, उन्हें सम्मान नहीं मिल रहा, अधिकारी उनकी नहीं सुनते। इसलिए वे रोज नए मुद्दे उठाते हैं।

उन्होंने कहा कि कानून का प्रोटोकॉल सभी के लिए सामान्य होना चाहिए।

दिल्ली-एनसीआर में आवारा कुत्तों को नसबंदी और टीकाकरण के बाद ही छोड़ने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर उन्होंने कहा कि कुत्तों से प्यार करने वालों और जानवरों से होने वाली समस्याओं से परेशान लोगों के बीच विरोधाभास था। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में संतुलन बनाने की कोशिश की है और इसके लिए हम उनका धन्यवाद करते हैं।

कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार द्वारा आरएसएस गीत की कुछ पंक्तियां सुनाने पर उन्होंने कहा कि डीके शिवकुमार कांग्रेस और इंडिया ब्लॉक के एक जिम्मेदार नेता हैं। उन्होंने किन परिस्थितियों में यह बयान दिया, यह तो कांग्रेस और कर्नाटक के नेता ही स्पष्ट कर सकते हैं, लेकिन हमें उनकी निष्पक्षता और वैचारिक प्रतिबद्धता पर पूरा भरोसा है। उन पर संदेह करने का कोई कारण नहीं है।

भारत-पाकिस्तान के मैच को लेकर खेल मंत्रालय के बयान पर उन्होंने कहा कि एक बार सभी चीजों को तय कर लेना चाहिए कि क्या करना है। केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि जब चाहते हैं तो आग उगलते हैं, जब चाहते हैं तो खेल पर बयान देते हैं।

--आईएएनएस

डीकेएम/केआर

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment