दिल्ली: वेलकम इलाके में चार मंजिला इमारत ढही, मलबे से अब तक तीन लोग सुरक्षित निकाले गए

दिल्ली: वेलकम इलाके में चार मंजिला इमारत ढही, मलबे से अब तक तीन लोग सुरक्षित निकाले गए

दिल्ली: वेलकम इलाके में चार मंजिला इमारत ढही, मलबे से अब तक तीन लोग सुरक्षित निकाले गए

author-image
IANS
New Update
दिल्ली: वेलकम इलाके में चार मंजिला इमारत ढही, मलबे से अब तक तीन लोग सुरक्षित निकाले गए

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 12 जुलाई (आईएएनएस)। राजधानी दिल्ली के वेलकम थाना इलाके में शनिवार सुबह एक चार मंजिला इमारत ढह गई। हादसा सुबह करीब 7 बजे हुआ। घटना के बाद अब तक तीन लोगों को मलबे से सुरक्षित बाहर निकाला गया है, जबकि कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका है।

वेलकम इलाके की जनता मजदूर कॉलोनी में यह हादसा हुआ है। चश्मदीदों के अनुसार, इमारत ढहने के समय कई लोग अंदर मौजूद थे। आशंका है कि लगभग एक दर्जन लोग अभी भी मलबे में दबे हो सकते हैं। घटना की सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस, दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की टीमें मौके पर पहुंचीं और तेजी से राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया।

घटनास्थल पर दमकल विभाग की करीब 7 गाड़ियां मौजूद हैं। हालांकि, इलाके की भीड़भाड़ और संकरी गलियों के चलते राहत कार्य में दिक्कतें आ रही हैं। इन बाधाओं के बावजूद अधिकारी मलबा हटाने और फंसे लोगों की तलाश में जुटे हुए हैं।

एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया, सुबह करीब 6:45 बजे बिजली चली गई। बाहर आकर देखा तो इमारत गिर चुकी थी। पुलिस अधिकारी पहुंच गए और अब तक तीन लोगों को बचा लिया गया है। दूसरी तरफ से जाने का रास्ता ही नहीं है, सब गलियां बहुत संकरी हैं।

उत्तर पूर्वी दिल्ली के एडिशनल डीसीपी संदीप लामा ने कहा, सुबह करीब सवा 7 बजे पुलिस को सूचना दी गई थी। वेलकम इलाके की गली नंबर 5 में एक इमारत गिरी है। यह तीन मंजिला इमारत थी। अब तक कुछ लोगों को बचा लिया गया है, जबकि बचाव कार्य अभी भी जारी है।

इमारत ढहने का सही कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। हालांकि, शुरुआती रिपोर्ट्स में सामने आया है कि इमारत पुरानी और जर्जर थी। पिछले कुछ दिनों में हुई भारी बारिश ने इमारत की मजबूती को और कमजोर कर दिया होगा।

फिलहाल स्थानीय प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। साथ ही आसपास की अन्य इमारतों का सर्वेक्षण भी शुरू कर दिया गया है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि और कौन सी इमारतें असुरक्षित हो सकती हैं।

--आईएएनएस

डीसीएच

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment