दिल्ली, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब समेत उत्तर प्रदेश में जारी रहेगा बारिश का दौर : आईएमडी

दिल्ली, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब समेत उत्तर प्रदेश में जारी रहेगा बारिश का दौर : आईएमडी

दिल्ली, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब समेत उत्तर प्रदेश में जारी रहेगा बारिश का दौर : आईएमडी

author-image
IANS
New Update
Rain lashes New Delhi

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

चंडीगढ़, 6 अगस्त (आईएएनएस)। दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक बारिश का दौर जारी रहेगा।

Advertisment

भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, अगले दो दिनों में इन क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। दिल्ली-एनसीआर में 5 से 7 अगस्त तक बारिश का अनुमान है, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी।

उत्तराखंड के कुछ जिलों, जैसे रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, और देहरादून, में भारी बारिश और आकाशीय बिजली का अलर्ट जारी है। हरियाणा और पंजाब में भी तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है, खासकर उत्तरी हिस्सों में। उत्तर प्रदेश में पूर्वी और पश्चिमी दोनों क्षेत्रों में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा, कुछ स्थानों पर भारी बारिश और बाढ़ का खतरा भी है।

मौसम विभाग ने नदियों के जलस्तर पर नजर रखने और निचले इलाकों में सतर्क रहने की सलाह दी है।

आईएमडी चंडीगढ़ के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि भारी बारिश के साथ बादल फटने की घटनाओं को रोकना संभव नहीं है, लेकिन उनके प्रभाव को कम करने के लिए कई उपाय किए जाने चाहिए। नदियों और नालों के पास स्थित लोगों, घरों और परियोजनाओं की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए, जिससे जानमाल के नुकसान को कम किया जाए।

उन्होंने कहा कि यमुनानगर, चंडीगढ़ में पिछले 24 घंटे में अच्छी बारिश हुई है। इसमें दो दिनों में कमी आएगी। बीच-बीच में बारिश होगी। अगस्त माह में अच्छी बारिश होगी। महीने के दूसरे सप्ताह में भी भारी बारिश होगी। मानसून के हिसाब से हरियाणा और पंजाब में बारिश हो चुकी है।

मौसम वैज्ञानिक अखिल श्रीवास्तव ने बताया कि उत्तराखंड में और बारिश होने की संभावना है, जहां बुधवार सुबह से जारी बारिश के कारण लगभग 22 सेमी बारिश दर्ज की गई। इस सप्ताह दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब में भी हल्की बारिश की संभावना है। देश भर के कई अन्य राज्यों के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किए गए हैं।

--आईएएनएस

डीकेएम/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment