दिल्ली सरकार के अस्पतालों में 700 नए डॉक्टर होंगे नियुक्त, स्वास्थ्य मंत्री ने की घोषणा

दिल्ली सरकार के अस्पतालों में 700 नए डॉक्टर होंगे नियुक्त, स्वास्थ्य मंत्री ने की घोषणा

दिल्ली सरकार के अस्पतालों में 700 नए डॉक्टर होंगे नियुक्त, स्वास्थ्य मंत्री ने की घोषणा

author-image
IANS
New Update
दिल्ली: स्वास्थ्य मंत्री ने 700 नए डॉक्टरों की नियुक्ति की घोषणा की

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 5 जुलाई (आईएएनएस)। नेशनल डॉक्टर्स डे के अवसर पर शनिवार को देशभर के अस्पतालों में डॉक्टरों को सम्मानित करने के मकसद से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसी कड़ी में दिल्ली के रोहिणी स्थित बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल में आयोजित एक कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने 700 नए डॉक्टरों की नियुक्ति की घोषणा की।

कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने डॉक्टरों को सम्मानित किया। इस दौरान सराहनीय कार्यों से समाज की सेवा करने वाले डॉक्टर्स को विशेष रूप से याद किया गया। कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने डॉक्टर्स को मरीजों की सेवा और अपने प्रोफेशन के प्रति ईमानदारी बरतने की अपील की। मुख्य अतिथि पंकज सिंह ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले डॉक्टरों को सम्मानित भी किया। साथ ही उन्होंने इस खास मौके पर दिल्ली सरकार के विभिन्न अस्पतालों में चल रही डॉक्टरों की कमी पर कहा कि रविवार को 700 नए डॉक्टरों को नियुक्ति पत्र सौंपा जाएगा।

मंत्री ने मीडिया से बातचीत में कहा कि अस्पताल में पहले डायलिसिस की सुविधा नहीं थी। अब इसके लिए सेंटर खोल दिए गए हैं। आयुष्मान मंदिर योजना के तहत कई तरह की सुविधाएं दी जा रही हैं। मोहल्ला क्लीनिक और आयुष्मान भारत केंद्रों में अंतर देख सकते हैं। जिन अस्पतालों में पहले बुनियादी उपचार की सुविधा नहीं होती थी, वहां पर आयुष्‍मान भारत के तहत कई तरह की सुविधाएं दी जा रहीं है। मेडिसिन में ब्‍लैक लिस्‍टेड कंपनियों को बाहर किया, अस्पतालों में बेडों की संख्या बढ़ाई जा रही है। अस्पतालों में करीब 22 प्रतिशत स्‍टाफ की कमी थी, राज्‍य में भाजपा की सरकार बनने के बाद उसको कम करने की दिशा में काम किया जा रहा है।

वहीं, अंबेडकर अस्पताल की मेडिकल डायरेक्टर डॉ. मीनाक्षी ने कहा कि स्‍वास्‍थ्‍य से बढ़िया कोई नोबेल प्रोफेशन नहीं है। मरीजों के इलाज के बाद जब वे स्वस्थ हो जाते हैं तो आत्म संतुष्टि मिलती है। ऐसे में मरीजों की दुआएं मिलती हैं।

--आईएएनएस

एएसएच/एकेजे

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment