दिल्ली-एनसीआर में तेज बारिश से मौसम हुआ सुहावना, आईएमडी का अगले छह दिनों के लिए अलर्ट

दिल्ली-एनसीआर में तेज बारिश से मौसम हुआ सुहावना, आईएमडी का अगले छह दिनों के लिए अलर्ट

दिल्ली-एनसीआर में तेज बारिश से मौसम हुआ सुहावना, आईएमडी का अगले छह दिनों के लिए अलर्ट

author-image
IANS
New Update
Heavy Rains in New Delhi

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नोएडा, 22 जुलाई (आईएएनएस)। दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में मंगलवार सुबह से ही मौसम का रुख बदला हुआ दिखाई दे रहा है। मंगलवार की सुबह लोगों ने एक अलग ही मौसम का अनुभव किया। सुबह हल्की धूप के बाद अचानक तेज हवाएं चलनी शुरू हो गईं, जिससे मौसम में ठंडक घुल गई।

Advertisment

दरअसल, मंगलवार सुबह हल्की धूप के बाद अचानक आसमान में काले घने बादल छा गए और देखते ही देखते मौसम सुहावना हो गया। इस दौरान मौसम ने ऐसी करवट ली कि हल्की से मध्यम बारिश भी शुरू हो गई, जिसने गर्मी और उमस से जूझ रहे लोगों को राहत दी।

बारिश के बाद तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। मंगलवार को अधिकतम तापमान लगभग 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा, जबकि ह्यूमिडिटी का स्तर 83 प्रतिशत से अधिक दर्ज किया गया।

मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले छह दिनों तक इसी तरह का मौसम बने रहने की संभावना है। मौसम विभाग की छह दिन की भविष्यवाणी के चलते 22 जुलाई से 24 जुलाई तक आसमान आमतौर पर बादलों से घिरा रहेगा और हल्की से मध्यम बारिश होती रहेगी।

मौसम विभाग के मुताबिक, 24 जुलाई को हल्की बारिश की संभावना है। 25 जुलाई से 27 जुलाई तक हालात और अधिक गंभीर हो सकते हैं। मौसम विभाग ने चेताया है कि इन तीन दिनों के दौरान गरज-चमक के साथ बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है।

हालांकि, राहत की बात यह है कि विभाग ने कोई चेतावनी जारी नहीं की है, यानी कोई विशेष खतरा नहीं है, लेकिन फिर भी सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

मौसम विभाग के मुताबिक, लोगों के लिए चेतावनी जारी की गई है कि अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें और मौसम अपडेट्स पर नजर बनाए रखें। विशेषकर दोपहिया वाहन चालकों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

--आईएएनएस

पीकेटी/एफएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment