दिल्ली-एनसीआर : भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, ट्रैफिक जाम से लोग परेशान

दिल्ली-एनसीआर : भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, ट्रैफिक जाम से लोग परेशान

दिल्ली-एनसीआर : भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, ट्रैफिक जाम से लोग परेशान

author-image
IANS
New Update
दिल्ली-एनसीआर : भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, ट्रैफिक जाम से लोग परेशान

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नोएडा, 29 जुलाई (आईएएनएस)। दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में मंगलवार सुबह से लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। तेज बारिश के चलते एक तरफ दिल्ली में कई सड़कों पर जल जमाव हो गया है, जिसके कारण यातायात बहुत ज्यादा प्रभावित हुआ है। वहीं नोएडा में कई जगहों पर भारी जलभराव हो गया है, जिससे सड़कों पर लंबा जाम लग गया।

Advertisment

नोएडा और दिल्ली को लिंक करने वाले कालिंदी कुंज बॉर्डर का सबसे ज्यादा बुरा हाल देखने को मिला, जहां दिल्ली की ओर जाने वाले मार्ग पर गाड़ियों की लंबी कतारें देखी गईं। सुबह के समय जब लोग दफ्तर और अन्य कार्यों के लिए बाहर निकले, तब प्रमुख चौराहों, फ्लाईओवर और मार्गों पर ट्रैफिक रेंगता नजर आया।

नोएडा सेक्टर-18, सेक्टर-62, डीएनडी फ्लाईओवर और महामाया फ्लाईओवर जैसे व्यस्त इलाकों में वाहन चालकों को घंटों जाम में फंसे रहना पड़ा। तेज बारिश के कारण कई सड़कों पर जलभराव की स्थिति बन गई है, जिससे दोपहिया वाहन चालकों को विशेष परेशानी हो रही है। जल निकासी व्यवस्था की पोल एक बार फिर खुल गई है, क्योंकि हल्की से तेज बारिश में ही पानी सड़कों पर भर जाता है और नालियां ओवरफ्लो हो जाती हैं।

नगर निगम की ओर से अभी तक किसी राहत कार्य की सूचना नहीं मिली है। ट्रैफिक पुलिस को भी इस मौसम में अतिरिक्त दबाव झेलना पड़ रहा है। अधिकारी ट्रैफिक को सुचारू करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन लगातार हो रही बारिश और जलभराव के चलते स्थिति नियंत्रण में नहीं आ पा रही है। मौसम विभाग ने आने वाले 48 घंटों में और बारिश की संभावना जताई है, जिससे लोगों को और अधिक सतर्क रहने की सलाह दी गई है। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों तक अभी लगातार एनसीआर में इसी तरीके से रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी और जलभराव की स्थिति का सामना लोगों को करना पड़ेगा।

--आईएएनएस

पीकेटी/एएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment