बार्सिलोना: दिल्ली मेट्रो ने स्मार्ट सिटी कांग्रेस में लगाया स्टॉल, भारतीय राजदूत ने की सराहना

बार्सिलोना: दिल्ली मेट्रो ने स्मार्ट सिटी कांग्रेस में लगाया स्टॉल, भारतीय राजदूत ने की सराहना

बार्सिलोना: दिल्ली मेट्रो ने स्मार्ट सिटी कांग्रेस में लगाया स्टॉल, भारतीय राजदूत ने की सराहना

author-image
IANS
New Update
New Delhi: Meerut Metro to Integrate with Namo Bharat Network

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

बार्सिलोना, 5 नवंबर (आईएएनएस)। स्पेन के बार्सिलोना शहर में आयोजित स्मार्ट सिटी एक्सपो वर्ल्ड कांग्रेस में दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने अपनी भागीदारी दर्ज की। इस मौके पर स्पेन में भारत के राजदूत जयंत एन. खोबरागड़े ने डीएमआरसी के स्टॉल का दौरा किया और मेट्रो की वैश्विक भूमिका की तारीफ की।

Advertisment

कांग्रेस 4 से 6 नवंबर तक चल रही है। राजदूत खोबरागड़े ने स्टॉल पर दिल्ली मेट्रो की उपलब्धियों को देखा। डीएमआरसी के प्रमुख कार्यकारी निदेशक (कॉर्पोरेट संचार) अनुज दयाल ने उन्हें पूरी जानकारी दी। राजदूत ने डीएमआरसी के उन प्रयासों की प्रशंसा की, जिनसे यह जन परिवहन के क्षेत्र में दुनिया भर में सलाहकार बन रहा है।

डीएमआरसी इस बड़े आयोजन में हिस्सा लेकर खुद को मेट्रो सेक्टर का वैश्विक सलाहकार दिखा रहा है। यह दुनिया के किसी भी देश को मेट्रो रेल बनाने से जुड़ी हर जरूरत के लिए पूरा समाधान दे सकता—योजना से लेकर निर्माण और संचालन तक।

स्मार्ट सिटी एक्सपो वर्ल्ड कांग्रेस दुनिया का मशहूर कार्यक्रम है। इसमें 100 से ज्यादा देशों के शहर नियोजक, परिवहन विशेषज्ञ और तकनीकी पेशेवर आते हैं। यहां शहरी विकास, परिवहन और स्मार्ट समाधानों पर चर्चा होती है। डीएमआरसी का स्टॉल इन सबके लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।

अनुज दयाल ने बताया कि दिल्ली मेट्रो अब सिर्फ भारत की नहीं, बल्कि वैश्विक मेट्रो परियोजनाओं की मदद कर रही है। इससे भारतीय तकनीक और अनुभव को दुनिया में मान्यता मिल रही है। राजदूत के दौरे से डीएमआरसी को और प्रोत्साहन मिला है।

यह आयोजन शहरी चुनौतियों का हल तलाशने का बड़ा मंच है। डीएमआरसी यहां अपनी सफलता की कहानियां साझा कर रही हैं, जैसे समय पर प्रोजेक्ट पूरा करना, पर्यावरण-अनुकूल तकनीक और सुरक्षित यात्रा।

कुल मिलाकर दिल्ली मेट्रो की यह भागीदारी भारत की स्मार्ट सिटी पहल को मजबूत कर रही है। कांग्रेस में कई देशों के प्रतिनिधि डीएमआरसी से सलाह लेने की इच्छा जता रहे हैं।

--आईएएनएस

एसएचके/डीकेपी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment