New Update
/newsnation/media/post_attachments/thumbnails/202507063445194.jpg)
(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
दिल्ली में नशा तस्करों पर शिकंजा, दो गिरफ्तार, गांजा और शराब बरामद
(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)
नई दिल्ली, 6 जुलाई (आईएएनएस)। उत्तर-पश्चिम जिला पुलिस की नशा रोधी टीम और शालीमार बाग थाना पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक महिला और एक पुरुष ड्रग पेडलर को गिरफ्तार किया है। दोनों के कब्जे से कुल 1.17583 किलोग्राम गांजा और 54 क्वार्टर अवैध शराब बरामद की गई है।
पूछताछ में खुलासा हुआ कि दोनों आरोपी पिछले कई वर्षों से नशे की तस्करी में लिप्त थे और दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में मांग के अनुसार गांजा और शराब की आपूर्ति करते थे। ये कार्रवाई दो अलग-अलग ऑपरेशन में हुई है।
पहला मामला दिल्ली के जहांगीरपुरी से है। दरअसल, शनिवार को पुलिस को सूचना मिली कि जहांगीरपुरी क्षेत्र में एक व्यक्ति अवैध नशीले पदार्थों की तस्करी कर रहा है। इस सूचना के आधार पर इंस्पेक्टर मदन मोहन (नारकोटिक्स प्रभारी) और एसीपी ऑपरेशन्स रंजीत ढाका के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई, जिसमें एसआई राजेंद्र, एएसआई दिनेश, एएसआई चंदरपाल, एचसी स्वयं, एचसी तुषार और महिला एचसी अंजू शामिल थे। टीम ने एमसीडी फ्लैट्स के सामने स्थित कचरा डंपिंग ग्राउंड पर जाल बिछाया और एक संदिग्ध व्यक्ति अंसुद्दीन अली को दबोचा। व्यक्ति के निशानदेही पर पुलिस ने 19.83 ग्राम गांजा और 54 क्वार्टर शराब बरामद की।
दूसरी कार्रवाई में पुलिस ने 4 जुलाई को शालीमार बाग क्षेत्र में महिला नशा तस्कर की सूचना पर एक टीम गठित की। इस टीम ने धरना कैंप, हैदरपुर गांव में एक महिला को रंगे हाथों पकड़ा। तलाशी में 1.156 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। आरोपी की पहचान आशा (22) के रूप में हुई।
पूछताछ में दोनों आरोपियों ने नशे की तस्करी में शामिल होने की बात कबूली। उन्होंने बताया कि वे गांजा और शराब की खेप दिल्ली के विभिन्न इलाकों से इकट्ठा करते थे और अपने ग्राहकों तक पहुंचाते थे। पुलिस ने बताया कि आशा के खिलाफ पहले से एनडीपीसी और आबकारी अधिनियम के तहत 4 मामले दर्ज हैं। वहीं, अंसुद्दीन अली के खिलाफ 1 मामला आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज है। दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
--आईएएनएस
पीएसके/केआर
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.