Delhi AAP: दिल्ली में झुग्गियों के खिलाफ हुई बुलडोजर कार्रवाई, आप ने जताया विरोध

Delhi AAP: दिल्ली में झुग्गियों के खिलाप बुलडोजर कार्रवाई जारी है. मामले में आम आदमी पार्टी आपत्ति जताई है. आखिर पूरा मामला क्या है, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर

Delhi AAP: दिल्ली में झुग्गियों के खिलाप बुलडोजर कार्रवाई जारी है. मामले में आम आदमी पार्टी आपत्ति जताई है. आखिर पूरा मामला क्या है, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
दिल्ली में झुग्गियों पर चला बुलडोजर : आम आदमी पार्टी

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

आम आदमी पार्टी (आप) ने झुग्गियों को उजाड़ने का मुद्दा उठाया है. आम आदमी पार्टी यानी आप के दिल्ली ईकाई के अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा कि झुग्गियों पर बुलडोजर चलाया गया है. उन्होंने कहा कि एक जून को बारापुला के पास मद्रासी कैंप में करीब 800 झुग्गियों को तोड़ा गया है.

Advertisment

कई इलाकों की झुग्गियों बस्तियों को उजाड़ा जा रहा है- सौरभ

उन्होंने कहा कि गरीबों को बेघर करने का काम हो रहा है. मेहनत करने वाले गरीबों के सिर से छत छीनी जा रही है. ये बहुत ज्यादा शर्मनाक है. सौरभ का आरोप है कि सिर्फ मद्रासी कैंप ही नहीं बल्कि दिल्ली के कई इलाकों में स्थित झुग्गी-बस्तियों को उजाड़ा जा रहा है. सौरभ ने दावा किया कि वजीरपुर में भी खई झुग्गियों को गिराया जा रहा है. उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली में गरीबों के साथ बर्बरता हो रही है.

Sourabh Bhardwaj AAP Sourabh Bhardwaj AAP delhi
Advertisment